राहु के उपाय-
पंडित अंजनी कुमार दाधीच के अनुसार राहु एक छाया ग्रह हैं जो अपने स्वभाव के अनुसार जातक को पिड़ित करता है। राहु की दशा में जातक की मानसिक अशांति होती हैं। जातक को शल्य चिकित्सा करवाना पड़ता है चाहे छोटे रूप में हो या बड़े रूप में।
पंडित अंजनी कुमार दाधीच के अनुसार राहु के दुष्प्रभाव निवारण के लिए किए जा रहे टोटकों हेतु बुधवार का दिन, राहु के नक्षत्र (आर्द्रा, स्वाती, शतभिषा) राहु काल तथा ग्रहण का दिन अधिक शुभ होते हैं।
पंडित अंजनी कुमार दाधीच के अनुसार राहु के उपाय व शांति के लिए निम्नलिखित उपाय करें -
∆ पंडित अंजनी कुमार दाधीच के अनुसार अपनी शक्ति के अनुसार संध्या को काले-नीले फूल,गोमेद,नारियल, मूली, सरसों, नीलम, कोयले, खोटे सिक्के, नीला वस्त्र किसी कोढ़ी को दान में देना चाहिए।
∆ पंडित अंजनी कुमार दाधीच के अनुसार राहु की शांति के लिए लोहे के हथियार, नीला वस्त्र, कम्बल, लोहे की चादर, तिल, सरसों तेल, विद्युत उपकरण, नारियल एवं मूली दान करना चाहिए और सफाई कर्मी या जमादार को लाल अनाज और तम्बाकू का दान देने से भी राहु की शांति होती है।
∆ पंडित अंजनी कुमार दाधीच के अनुसार राहु से पीड़ित व्यक्ति मीठी रोटी कौए को देंना चाहिए इससे राहु ग्रह का दुष्प्रभाव कम होता है।
∆पंडित अंजनी कुमार दाधीच के अनुसार राहु की दशा होने पर कुष्ट से पीड़ित व्यक्ति की सहायता करनी चाहिए।
∆ पंडित अंजनी कुमार दाधीच के अनुसार राहु पीड़ित व्यक्ति को गरीब व्यक्ति की कन्या की शादी करनी चाहिए।
∆ पंडित अंजनी कुमार दाधीच के अनुसार राहु की दशा से आप पीड़ित हैं तो अपने सिरहाने जौ रखकर सोयें और सुबह उनका दान कर दें इससे राहु की दशा शांत होगी।
∆ पंडित अंजनी कुमार दाधीच के अनुसार राहु से पीड़ित व्यक्ति को अष्टधातु का कड़ा दाहिने हाथ में धारण करना चाहिए।
∆ पंडित अंजनी कुमार दाधीच के अनुसार हाथी दाँत का लाकेट गले में धारण करना चाहिए।
∆ पंडित अंजनी कुमार दाधीच के अनुसार अपने पास सफेद चन्दन अवश्य रखना चाहिए अथवा सफेद चन्दन की माला भी धारण की जा सकती है।
∆ पंडित अंजनी कुमार दाधीच के अनुसार राहु से पीड़ित व्यक्ति को दिन के संधिकाल में अर्थात् सूर्योदय या सूर्यास्त के समय कोई महत्त्वपूर्ण कार्य नही करना चाहिए।
∆ पंडित अंजनी कुमार दाधीच के अनुसार राहु से पिड़ित व्यक्ति को झुठी कसम नही खानी चाहिए।
∆ पंडित अंजनी कुमार दाधीच के अनुसार "ओम् भ्रां भ्रीं भू्रं स: राहुवे नम: स्वाहा:" कृष्ण पक्ष के बुधवार को राहु मंत्र का 7 माला जाप करने के पश्चात नारियल का दान कर दें एवं पत्तों समेत मूली भी दान कर दें।
∆पंडित अंजनी कुमार दाधीच के अनुसार भगवान शिव शंकर का अभिषेक करने से राहु की पीड़ा शांत होती है।
पंडित अंजनी कुमार दाधीच के अनुसार क्या नहीं करें जिस से राहु के दुष्प्रभाव कम पडे़-
मदिरा और तम्बाकू के सेवन से राहु की दशा में विपरीत परिणाम मिलता है अत: इनसे दूरी बनाये रखना चाहिए। आप राहु की दशा से परेशान हैं तो संयुक्त परिवार से अलग होकर अपना जीवन यापन करें।
Pandit anjani kumar Dadhich
Nakastra jyotish Hub
No comments:
Post a Comment