मांगलिक दोष निवारण के उपाय
पंडित अंजनी कुमार दाधीच के अनुसार आजकल हर कोई मांगलिक दोष से डरते दिखाई देते है। लड़का लड़की को देखने से पहले आजकल जन्म कुंडली का मिलान कर मांगलिक दोष का ही पुछा जाता है। मांगलिक दोष से घबराए नही बल्कि पंडित अंजनी कुमार दाधीच के अनुसार मांगलिक दोष निवारण के कुछ उपाय दिए गए हैं जो मांगलिक दोष के प्रभाव को काम करेंगे और अच्छा परिणाम देंगे जो निम्नलिखित हैं-
∆ पंडित अंजनी कुमार दाधीच के अनुसार प्रतिदिन गणेशजी को गुड़ और लाल फूल चढ़ाएं और पूजा करते हुए 108 बार यह मंत्र पढ़ें ‘ ॐ गं गणपतये नमः’।
∆ पंडित अंजनी कुमार दाधीच के अनुसार यदि स्वस्थ हों तो हर चार महीने में एक बार मंगलवार को रक्तदान करें।
∆ पंडित अंजनी कुमार दाधीच के अनुसार मंगल यन्त्र की स्थापना करें और मंगल प्रार्थना करें।
∆पंडित अंजनी कुमार दाधीच के अनुसार मंगलवार को सूर्योदय से लेकर अगले सूर्योदय तक का व्रत करें और इस अवधि में सिर्फ फल और दूध ही लें।
∆ पंडित अंजनी कुमार दाधीच के अनुसार मंगल चंडिका मंत्र का नियमित जाप करें।
∆ पंडित अंजनी कुमार दाधीच के अनुसार कुम्भ विवाह, विष्णु विवाह और अश्वत्थ विवाह कराएं।
∆ पंडित अंजनी कुमार दाधीच के अनुसार आक के सफेद फुलो को लाल रंग के धागे में पिरोकर 40 मंगलवार तक हनुमान जी को पहनाए व हनुमान चालीसा पढ़े। मांगलिक दोष में राहत मिलेगी।
∆पंडित अंजनी कुमार दाधीच के अनुसार प्रत्येक मंगलवार के दिन चिड़ियों को मीठा खिलाएं।
∆पंडित अंजनी कुमार दाधीच के अनुसार मांगलीक दोष की शांति के लिए उज्जैन के मंगलनाथ मंदिर में विशेष भात पूजा करवाया जाना भी फायदेमंद है।
Pandit Anjani Kumar Dadhich
Nakashtra Jyotish Hub
No comments:
Post a Comment