पंडित अंजनी कुमार दाधीच के अनुसार जैसा की सब जानते हैं कि भगवान श्रीकृष्ण का जन्मदिन हम जन्माष्टमी का त्यौहार के रूप में भाद्रपद मास के कृष्णपक्ष की अष्टमी तिथि और रोहणी नक्षत्र में मनाया जाता है।यह त्योहार भगवान श्रीकृष्ण के जन्म उत्सव के रूप में मनाया जाता है। पंडित अंजनी कुमार दाधीच के अनुसार जन्माष्टमी की रात्रि अपनी इच्छाओं की पूर्ति के लिए किये गए उपायों के लिए बहुत ही विशेष मानी जाती है। इसीलिए इस रात्रि को मोह रात्रि भी कहते है। शास्त्रों के अनुसार श्री कृष्ण की पत्नी रुक्मणी माँ लक्ष्मी का अवतार थी अत: अगर इस दिन भगवान श्रीकृष्ण को प्रसन्न करने के लिए विशेष उपाय किए जाएं तो माता लक्ष्मी भी प्रसन्न हो जाती हैं और भक्तों पर कृपा बरसाती हैं। अपनी समस्त इच्छाओं की पूर्ति के लिए, अभीष्ट लाभ की सिद्धि के लिए जन्माष्टमी के दिन ये उपाय पूर्ण श्रद्धा एवं विश्वास से अवश्य ही करें-
🏵धन लाभ के हेतु🏵
पंडित अंजनी कुमार दाधीच के अनुसार आर्थिक संकट के निवारण के लिए तथा धन लाभ के लिए जन्माष्टमी के दिन प्रात: स्नान आदि करने के बाद किसी भी राधा-कृष्ण मंदिर में जाकर प्रभु श्रीकृष्ण जी को पीले फूलों की माला अर्पण करें।और "ओम भगवते वासुदेवाय:नम: " की 11 माला का जाप करने से आर्थिक संकट दूर होने लगते है धन लाभ के योग प्रबल होते है ।
🌷मनोकामनाओं की पूर्ति के हेतु🌷
पंडित अंजनी कुमार दाधीच के अनुसार जन्माष्टमी के दिन प्रात: दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर भगवान श्रीकृष्ण का अभिषेक करें और “गोकुल नाथाय नमः” मंत्र की एक माला का जाप करे। इसके बाद यह उपाय हर शुक्रवार को करें । इस उपाय को करने वाले जातक से मां लक्ष्मी शीघ्र प्रसन्न होती हैं। इस उपाय को करने से समस्त मनोकामनाएँ पूर्ण होती है ।
🌹ऐश्वर्य प्राप्ति के हेतु🌹
पंडित अंजनी कुमार दाधीच के अनुसार जन्माष्टमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण को सफेद मिठाई, साबुतदाने की खीर यथाशक्ति मेवे डालकर बनाकर उसका भोग लगाएं उसमें चीनी की जगह मिश्री डाले एवं तुलसी के पत्ते भी अवश्य डालें तथा “ओम् श्रीं नमः श्रीकृष्णाय परिपूर्णतमाय स्वाहा” नामक मंत्र की एक माला का जाप अवश्य करें इससे भगवान द्वारकाधीश श्रीकृष्ण की कृपा से ऐश्वर्य की प्राप्ति अवश्य होगी।
💐धन-यश की प्राप्ति हेतु💐
पंडित अंजनी कुमार दाधीच के अनुसार भगवान श्रीकृष्ण को पीतांबर धारी भी कहलाते हैं, पीतांबर धारी का अर्थ है जो पीले रंग के वस्त्र पहनने धारण करता हो। इसलिए श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन किसी मंदिर में भगवान के पीले रंग के कपड़े, पीले फल, पीला अनाज व पीली मिठाई दान करे तथा "कृं कृष्णाय नम:" मंत्र की माला का जाप करे। इससे भगवान श्रीकृष्ण व माता लक्ष्मी दोनों प्रसन्न रहते हैं उस जातक को जीवन में धन और यश की कोई भी कमी नहीं रहती है।
🌼सर्व कार्य सिद्धि हेतु🌼
पंडित अंजनी कुमार दाधीच के अनुसार जन्माष्टमी के दिन श्रीकृष्ण जी के मंदिर में जटा वाला नारियल और कम से कम 11 बादाम चढ़ाएं । ऐसी मान्यता है कि जो जातक जन्माष्टमी से शुरूआत करके कृष्ण मंदिर में लगातार सत्ताइस दिन तक जटा वाला नारियल और बादाम चढ़ाना चाहिए जिससे सभी कार्य सिद्ध होते है तथा “क्लीं ग्लौं क्लीं श्यामलांगाय नमः” मंत्र की माला का जाप करने से जीवन में किसी भी चीज़ का आभाव नहीं रहता है।
🌺व्यापार और नौकरी में तरक्की हेतु🌺
पंडित अंजनी कुमार दाधीच के अनुसार कई बार काफी कोशिशों के बाद व्यापार, नौकरी में मनवाँछित सफलता नहीं मिल पाती है इसलिए जन्माष्टमी के दिन अपने घर में सात कन्याओं को घर बुलाकर उन्हें खीर या सफेद मिठाई खिलाकर कोई भी उपहार दें। ऐसा उसके बाद पांच शुक्रवार तक लगातार करें। इसे करने से माँ लक्ष्मी की कृपा से व्यापार, कारोबार में मनवाँछित सफलता मिलती है। जन्माष्टमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण को पान का पत्ता अर्पित करें फिर उसके बाद उस पत्ते पर रोली से "श्री गोविन्द वल्लभाय नम:" अथवा "श्री मंत्र" लिखकर उसे अपनी तिजोरी में रख लें। इस उपाय से लगातार धन का आगमन होता रहता है।
🍁स्थाई सुख समृद्धि हेतु🍁
पंडित अंजनी कुमार दाधीच के अनुसार जन्माष्टमी की रात को 12 बजे जब भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था उस समय भगवान श्री कृष्ण का केसर मिश्रित दूध से अभिषेक करते हुए "ओम् श्रीं ह्रीं क्लीं श्रीकृष्णाय गोविंदाय गोपीजन वल्लभाय श्रीं श्रीं श्री" नामक मंत्र का जाप करे। भगवान श्रीकृष्ण की कृपा से जीवन में स्थाई रूप से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।
✍जीवन में अस्थिरता एवं संघर्ष को दूर करने हेतु ✍
पंडित अंजनी कुमार दाधीच के अनुसार जन्माष्टमी के दिन प्रात: श्री कृष्ण मंदिर में जाकर भगवान के गले में तुलसी के पत्तो की माला या जाप करने वाली तुलसी की माला डाल कर वहीं पर तुलसी की माला से "ओम् नमो भगवते वासुदेवाय" की 5 या 11 माला का जाप करने से जीवन में अस्थिरता एवं संघर्ष की स्थिति समाप्त होने लगती है।
👪परिवार में सुख शांति हेतु 👪
पंडित अंजनी कुमार दाधीच के अनुसार जन्माष्टमी सँध्या के समय घर में तुलसी के पौधे के पास घी का दीपक जलाएँ और "ओम् नमो भगवते वासुदेवाय" का जाप करते हुए तुलसी की 11 परिक्रमा करें, इससे परिवार में सुख शांति और प्रेम का वातावरण बना रहता है।
🧜♂️जीवन में सफलता प्राप्ति के लिए🧜♂️
पंडित अंजनी कुमार दाधीच के अनुसार जीवन में यश और सफलता प्राप्त करने के लिए जन्माष्टमी के दिन से नित्य माथे पर पीले चंदन या केसर में गुलाबजल मिलाकर उसका टीका लगाएं और "क्लीं ग्लौं क्लीं श्यामलांगाय नमः" मंत्र की माला का जाप प्रतिदिन करे। इस उपाय से जीवन में सफलता का मार्ग प्रशस्त होता है, और समाज में यश भी मिलता है ।
☀उत्तम संतान प्राप्ति हेतु☀
पंडित अंजनी कुमार दाधीच के अनुसार यदि आप भी अपने यहाँ कृष्ण कन्हैया जैसी संतान की चाह रखते हैं तो जन्माष्टमी के दिन सन्तान प्राप्ति के लिए नीचे लिखे मंत्र का विधि-विधान पूर्वक जप करें।
मंत्र- ऐं क्लीं देवकी सुत गोविंद, वासुदेव, जगत्पते। देहि में तनय कृष्ण, त्वाम अहं शरणं गत: क्लीं।।
जन्माष्टमी के दिन सुबह एक चौकी पर पीला वस्त्र बिछाकर उसके ऊपर बालगोपाल की मूर्ति या चित्र रखे फिर उसके सामने कुश के आसन पर बैठकर उपरोक्त मंत्र की कम से कम 5 माला का जप अवश्य करें। इस जप के बाद कन्हैया को माखन-मिश्री का भोग लगाएं और अपने घर में सुंदर एवं स्वस्थ संतान के लिए भगवान से प्रार्थना करें। इसके बाद नित्य इस मन्त्र की एक माला का जाप अवश्य ही करें , प्रभु की कृपा से आपको सुन्दर और गुणवान सन्तान की प्राप्ति होगी ।
⚜मनचाहा जीवनसाथी पाने हेतु⚜
पंडित अंजनी कुमार दाधीच के अनुसार जन्माष्टमी के दिन किसी कृष्ण मंदिर में जाकर भगवान श्रीकृष्ण को पीले फूलो की माला पहनाते हुए उन्हें पीली मिठाई, शहद, मिश्री, इलाइची का भोग लगाते हुए उन्हें पानी वाले या जटावाला नारियल और केले अर्पित करें और अपने विवाह की इच्छा अपने मन में रखकर "ओम क्लीं कृष्णाय गोपीजन वल्लभाय स्वाहा:" मंत्र की राधा-कृष्ण की प्रतिमा या तस्वीर के आगे सच्चे मन से 5 माला का जाप करें। इस मन्त्र के नित्य जाप से अति शीघ्र ही आपके विवाह में आ रही हर अड़चन दूर होगी और आपको योग्य और मनचाहा जीवन साथी प्राप्त होगा।
Pandit Anjani Kumar Dadhich
Nakashtra Jyotish Hub
No comments:
Post a Comment