google24482cba33272f17.html Pandit Anjani Kumar Dadhich : अंक ज्योतिष अनुसार कैसा रहेगा 2021

Saturday, 26 December 2020

अंक ज्योतिष अनुसार कैसा रहेगा 2021

अंक ज्योतिष अनुसार कैसा रहेगा 2021
प्रिय पाठकों, 
26 दिसम्बर 2020,शनिवार
मैं पंडित अंजनी कुमार दाधीच आज अंक ज्योतिष के अनुसार वर्ष 2021 के वार्षिकफल के बारे में यहाँ कुछ जानकारी दे रहा हूँ।
पंडित अंजनी कुमार दाधीच के अनुसार सभी को मालूम है कि साल 2020 अब कुछ ही दिनों का मेहमान है जो कि शुरुआत से ही कोरोना की त्रासदी से भरा रहा है और जल्द ही नए साल 2021 का आगमन होने वाला है ऐसे में हर किसी के मन में ये जिज्ञासा है कि साल 2021 उनके लिए कैसा रहने वाला है? 
पंडित अंजनी कुमार दाधीच के अनुसार इसी जिज्ञासा को शांत करने के लिए अंक ज्योतिष बहुत ही अहम योगदान कर सकती है। अंक ज्योतिष के मूलांक और भाग्यांक से व्यक्ति के जीवन मे होने वाली घटनाओं का विवरण प्राप्त कर सकते है। 
पंडित अंजनी कुमार दाधीच के अनुसार अंक ज्योतिष के अनुसार आने वाला नया साल 2021 है जिसके प्रत्येक अंक को जोड़ने पर योग पांच प्राप्त होता है अर्थात नए साल 2021 का मूलांक पांच आता है।(2+0+2+1+=5) मूलांक पांच के अधिष्ठाता ग्रह बुध हैं इसलिए मूलांक पांच के इस साल पर बुध ग्रह की सभी विशेषताओं का विशेष प्रभाव होगा। 
अंक ज्योतिष में मूलांक 5 का स्वामी बुध ग्रह को माना जाता है जिन्हें ग्रहों का राजकुमार कहा गया है। ज्योतिष में बुध बुद्धि,भाषण,वाणी,मैनेजमेंट, व्यापार और वाणिज्य का कारक माना जाता है।
अंक पांच नवीनता और उत्साह को दर्शता है पर इसमें थोड़ी सी गंभीरता की कमी होती है ऐसे इस साल कुछ ऐसे कदम उठाए जा सकते हैं जिनमें गंभीरता और अनुभव की कमी दिखेगी। लेकिन यह वर्ष उन लोगों के लिए शुभफलदायी और उन्नतिदायक रह सकता है जिनका जन्म किसी भी महीने में 5, 14 और 23 तारीख को हुआ है। इन सभी तिथियों का संबंध मूलांक 5 से है जो वर्ष के अंक से मेल खाता है। ऐसे में साल 2021 मूलांक 5 वालों के लिए शुभ फलदायी रहेगा। इस वर्ष इस मूलांक के लोग अपने कार्यक्षेत्र में बेहतर कर पाएंगे। भाग्य इन्हें लाभ और उन्नति भी प्रदान करेगा। 
पंडित अंजनी कुमार दाधीच के अनुसार अंक ज्योतिष के अनुसार बुध ग्रह के प्रभाव के कारण आने वाले साल में लोगो के मध्य कम्यूनिकेशन और परस्पर मिलन को दर्शा रहा है अर्थ अर्थात ऐसा संकेत मिल रहा है कि आने वाले साल 2021 में कोरोना महामारी का प्रकोप कम होगा और लोग आपस में मिलेंगे-जुलेंगे और वहीं दूसरी ओर पाबंदियों पर भी लगाम कसेगी। काम धंधे सामान्य होने से एक बड़ी आबादी को राहत मिलेगी। भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया कोरोना महामारी से उबरते हुए नई ऊर्जा के साथ बिजनेस को नई शुरुआत देगी। 
पंडित अंजनी कुमार दाधीच के अनुसार सभी ग्रहों में से मूलांक 5 के स्वामी बुध ग्रह को चंचल प्रकृति का माना जाता है। बुध के इसी प्रभाव के कारण समय-समय पर बाजार में बहुत ही तेजी मंदी या उतार-चढाव देखने को मिलेंगे पर बाजार में पिछले साल के मुकाबले ज्यादा रौनक दिखाई देगी। सरकार की नई नई नितियों के कारण कुछ नए व्यापार अस्तित्व में आऐंगे। 
शिक्षक, चिकित्सक, वक्ता, व्यापारी और सलाहकारों के लिए आने वाला साल 2021अच्छा साबित होगा। मिडिया, पत्रकारिता, दवा कंपनियों, दवा विक्रेताओं, रेडीमेड वस्त्रों, श्रृंगार की वस्तुओं के कारोबार से जुड़े लोगों के लिए भी साल 2021 सुखद रहने वाला है। सब्जियों के कारोबार से जुड़े लोग भी अगले साल खूब लाभ कमाएंगे। राजनीति में वे व्यक्ति सफल होगें जिनकी कुंडली में बुध की स्थिति अच्छी हो। समय-समय पर मौसम में भी तीव्रता के साथ बदलाव देखने को मिलेंगे। 
लेखक - पंडित अंजनी कुमार दाधीच
Pandit Anjani Kumar Dadhich
नक्षत्र ज्योतिष हब 
 Nakashtra jyotish Hub
📧panditanjanikumardadhich@gmail.com
*********************************************
मैं आशा करता हूँ कि आने वाला वर्ष 2021आपके लिए शुभ और मंगलमय हो। पंडित अंजनी कुमार दाधीच की ओर से नववर्ष की अग्रिम हार्दिक शुभकामनाएँ। 
********************************************

No comments:

Post a Comment