प्रिय पाठकों,
17 दिसम्बर 2020,गुरुवार
मैं पंडित अंजनी कुमार दाधीच आज बुध ग्रह का धनु राशि में प्रवेश के बारे में यहाँ कुछ जानकारी दे रहा हूँ।
पंडित अंजनी कुमार दाधीच के अनुसार पंचाग आधारित गणना के आधार पर मैनेजमेंट के गुरु माने जाने वाले बुध ग्रह 17 दिसम्बर 2020 बृहस्पतिवार को प्रातः 11:36 बजे से मंगल की राशि वृश्चिक से निकल कर बृहस्पति के स्वामित्व की धनु राशि में प्रवेश करेगा। यह अग्नि तत्व प्रधान राशि है इसलिए इस राशि में बुध का गोचर शीघ्रता से अपने परिणाम देने वाला साबित होगा।
पंडित अंजनी कुमार दाधीच के अनुसार बुध के इस राशि परिवर्तन का किस राशि पर क्या प्रभाव पड़ेगा जो निम्नलिखित हैं
❃मेष- भाग्यकारक, नौकरी और व्यापार में तरक्की, पारिवारिक सुख-शांति।
❃वृषभ- नेत्र रोग, मानसिक पीड़ा, सुख में कमी, आर्थिक स्थिति सामान्य।
❃मिथुन- क्रोध में वृद्धि, शारीरिक सुख, परिवार में सामंजस्य, धन का आगमन।
❃ कर्क- शत्रु में वृद्धि, मानसिक रोगों की आशंका, शारीरिक पीड़ा, पैसों का संकट।
❃सिंह- संतान, शिक्षा में तरक्की, धन का आगमन, बिजनेस में लाभ, मानसिक शांति।
❃कन्या- सुखों में वृद्धि, सम्मान, बिजनेस में तरक्की, नौकरी में प्रमोशन, संतान सुख।
❃तुला- भाई-बहनों से सुख, संपत्ति की प्राप्ति, नया कार्य प्रारंभ करने के योग। धन सुख।
❃वृश्चिक- धन लाभ, मानसिक लाभ, नेत्र पीड़ा, बिजनेस में तरक्की, वैवाहिक सुख।
❃धनु- मानसिक पीड़ा, नेत्र रोग, धन लाभ, बिजनेस में लाभ, नौकरी में प्रमोशन।
❃मकर- खर्च की अधिकता, बौद्धिक कार्यो से लाभ, लेखन में रुचि, नौकरी में प्रमोशन।
❃कुंभ- आय के स्रोत में वृद्धि, व्यापार में तरक्की, निर्णय क्षमता में मजबूती, सुख में वृद्धि।
❃मीन- नवीन कार्य-व्यवसाय प्रारंभ, धन लाभ, संपत्ति की प्राप्ति,दांपत्य सुख।
जिन लोगों के लिए बुध का धनु राशि में गोचर ठीक नहीं है वे निम्नलिखित उपाय कर सकते हैं-
❁बुधवार के दिन भगवान श्रीगणेशजी को 108 दूर्वा अर्पित करें।
❁बुधवार के दिन गाय को हरे चारे के साथ हरा धनिया खिलाएं।
❁बुधवार के दिन हरे मूंग और हरी सब्जियां खाना वर्जित रहेगा।
No comments:
Post a Comment