प्रिय पाठकों,
19 दिसंबर 2020,शनिवार
मैं पंडित अंजनी कुमार दाधीच आज जनवरी में पैदा हुए लोगों के स्वभाव के बारे में यहाँ कुछ जानकारी दे रहा हूँ।
पंडित अंजनी कुमार दाधीच के अनुसार जनवरी में पैदा हुए लोग महत्वाकांक्षी और शक्तिशाली होते हैं।यह लोग जन्मजात नेतृत्व की क्षमता रखने वाले होते हैं और इनकी नेतृत्व क्षमता की दुनिया कायल होती है।ये हमेशा भीड़ में हमेशा अग्रणी खड़े रहते हैं। इनका जिद्दी स्वभाव होता है। ये लोग जीवन के बारे में बेहद गंभीर होते हैं। अक्सर ये लोग दूसरों को खुश करना पसंद करते हैं। ये लोग बहुत अंतर्मुखी नहीं तो बहुत बहिर्मुखी भी नहीं होते हैं।ये लोग स्मार्ट होने के साथ बहुत ही स्टाइलिश और अच्छे कपड़े पहनने वाले होते हैं।ये अच्छा जीवन जीना पसंद करते हैं।
ये लोग प्यार के मामले में बेहद रोमांटिक होते है।ये लोग गहन विचारक प्रवृत्ति के होते हैं। ये लोग दोस्तों और दोस्ती के प्रति वफादार होते है। जनवरी में पैदा हुए व्यक्ति हर समय नई चीजें सीखने और आजमाने के लिए तैयार होते हैं।
पंडित अंजनी कुमार दाधीच के अनुसार अक्सर जनवरी में जन्में युवा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, आर्मी, चार्टेड अकांउटेंट, लेक्चररशिप या फिर सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग आदि के व्यवसाय में जाते हैं।
पंडित अंजनी कुमार दाधीच के अनुसार जनवरी में पैदा हुए व्यक्तियो निम्नलिखित सलाह दी जाती है-
❁जनवरी वाले हर युवा को सलाह है कि थोड़े से स्वार्थी स्वभाव पर कंट्रोल करें।
❁कभी-कभी दूसरों के नजरिये से भी दुनिया देखें।
❁दोस्तों को बेवकूफ समझने की प्रवृत्ति का त्याग करें। किसी का भरोसा ना तोड़ें।
❁भाग्य का सितारा हमेशा आपके साथ है उसे सही वक्त पर पहचानें।
❖विशेष❖
✤लकी नंबर - 5, 3, 1
✤लकी कलर - डार्क ब्ल्यू, रेड और लाइट येलो
✤लकी डे - थर्सडे, फ्राइडे, संडे
✤लकी स्टोन - गोमेद और ब्लू टोपाज
नक्षत्र ज्योतिष हब
📧panditanjanikumardadhich@gmail.com
No comments:
Post a Comment