घर में सुख शांति बनाए रखने के उपाय
प्रिय पाठकों,
21 दिसंबर 2020,सोमवार
मैं पंडित अंजनी कुमार दाधीच आज घर में सुख शांति बनाए रखने के उपायो के बारे में यहाँ कुछ जानकारी दे रहा हूँ।
पंडित अंजनी कुमार दाधीच के अनुसार हर व्यक्ति की कामना होती हैं की उसके घर में सदैव सुख समृद्धि बनी रहे। घर का वातावरण स्वर्ग की तरह सकारात्मक उर्जा और प्रेम एवं एक दूसरे के सहयोग से भरा हुआ हो।
हमारे पूर्वजों ने घर को मंदिर की संज्ञा देते हुए कहा हैं कि जिस घर में परिवार के सभी लोग आपसी तालमेल से रहते हैं उस घर में सदैव सुख शांति बनी रहती हैं। कभी भी उस घर को किसी बुरी नजर नहीं लगती।लेकिन वहीं घर-परिवार का वातावरण अनुकूल नहीं हो तो वह प्रत्येक सदस्य के जीवन को प्रभावित करता है।
पंडित अंजनी कुमार दाधीच के अनुसार अगर किसी के घर में किसी कारण से सुख शांति नहीं है तो परिवार में सुख शांति बनाए रखने के उपाय निम्नलिखित हैं-
❁घर में सुबह-शाम भजन, आरती, पाठ और स्त्रोत्र आदि सुने।
❁घर में कभी भी झाड़ू को खड़ा करके नहीं रखें।उसे पैर नहीं लगाएं और न ही उसके ऊपर से निकलें।वरना घर में बरकत की कमी हो जाती है।
❁बिस्तर पर बैठ कर कभी खाना न खाना चाहिए ऐसा करने से बुरे सपने आते हैं।
❁घर में जूते-चप्पल इधर-उधर बिखेर कर या उल्टे सीधे करके नहीं रखें। इससे घर में अशांति उत्पन्न होती है।
हमेशा घर में बनी हुई पहली रोटी गाय के लिए जरूर निकालें।
❁अपने घर के पूजा स्थल में सदैव गंंगा जल से भरा एक कलश जरूर रखें।
❁पूजा में उपयोग होने वाली धूप,आरती, दीप, हवन की अग्नि जैसे पवित्रता के प्रतिक साधनों को कभी भी अपने मुंह से फूंक मारकर नहीं बुझाएं।
❁घर के मुख्य दरवाजे पर दाहिनी तरफ सिंदुर से स्वास्तिक का चिन्ह अवश्य बनाएंं।
❁अपने घर के पूजा स्थल में सदैव गंंगा जल से भरा एक कलश जरूर रखें।
❁पूजा में उपयोग होने वाली धूप,आरती, दीप, हवन की अग्नि जैसे पवित्रता के प्रतिक साधनों को कभी भी अपने मुंह से फूंक मारकर नहीं बुझाएं।
❁घर के मुख्य दरवाजे पर दाहिनी तरफ सिंदुर से स्वास्तिक का चिन्ह अवश्य बनाएंं।
❁तुलसी हमेशा घर के पूर्व या उत्तर दिशा में लगाएं। तुलसी के गमले में दूसरा कोई पौधा ना लगाएं। सूर्यास्त के समय हर रोज घर के आंगन में लगे तुलसी के पौधे के पास घी का दीपक जरूर जलाया करें इससे आपके घर में सदैव सुख शांति का वातावरण बना रहेगा और घर के सभी लोग भी मिल जुलकर रहते हैं।
❁सुबह मुख्य दरवाजे के बाहर से सफाई करके एक गिलास में गौमूत्र और गंगा जल का पानी छिड़क दें इससे घर में धन की बरकत होती है और बुरी नजर दूर रहती हैं।
❁अशोक का पेड़ लगाने और उसको सींचने से धन में वृद्धि होती है।
❁अशोक के पेड़ की जड़ का एक टुकड़ा पूजा घर में रखने और रोजाना उसकी पूजा करने से घर में धन की कमी नहीं रहती है।
❁सूर्योदय के समय यदि घर की छत पर काले तिल बिखेर दें तो घर में सुख समृद्धि बनी रहती है।
❁पानी की बाल्टी में 2 चम्मच नमक डाल दें फिर पोंछा लगाएं इससे नकारात्मक शक्तियों का नाश होता है।
❁यदि पति-पत्नी में झगड़ा होता रहता है तो पूजा घर में मंगल यंत्र रखें और साथ ही रोज रसोई बनाने के पश्चात् चूल्हे को दूध से ठंडा करें इससे संबंधों में मधुरता आती है।
❁सदा पूर्व या दक्षिण दिशा की ओर सिर करके सोएं। पूर्व की तरफ सिर करके सोने से विद्या की प्राप्ति होती है। दक्षिण दिशा की ओर सिर करके सोने से धन और आयु में वृद्धि होती है।
❁मकान के उत्तरी एवं पूर्वी भाग में खाली जगह अधिक रखना चाहिए इससे व्यापार वृद्धि के साथ आर्थिक उन्नति में भी वृद्धि होती है।
❁तिजोरी के लॉकर में हमेशा दो बॉक्स रखें एक में कुछ रूपए रख कर बंद कर दें और उसमें से रूपए ना निकालें। दूसरे बॉक्स में से काम के लिए रूपए निकालें।
❁घर में पड़ा कबाड़ टूटा-फूटा फर्नीचर, बर्तन, कांच, फटे हुए कपड़े और कतरनें पड़ी हों तो तुरंत घर से निकाल दें।
प्रतिदिन प्रातः पूजा करते समय शंखनाद करना चाहिए।
❁दांपत्य सुख में कमी हो तो दोमुखी रुद्राक्ष और गौरीशंकर रुद्राक्ष इन दोनों को धारण करने से वह कमी पूरी हो जाती है और दांपत्य सुख की प्राप्ति होती है।
❁विवाह के बाद जब कन्या की विदाई होने वाली हो तो किसी पीले रंग की धातु के लोटे में गंगाजल लेकर उसमें थोड़ी सी पिसी हल्दी मिलाएं और 1 तांबे का सिक्का डालकर कन्या के ऊपर से नजर उतार दें और उसके आगे गिरा दें इस उपाय से दांपत्य जीवन सदा सुखी रहता है।
❁कन्या जब ससुराल घर में प्रवेश करती है तो यदि वह चुपचाप मेंहदी में मिले हुए साबुत उड़द गिरा दे और फिर प्रवेश करे तो उसका दांपत्य जीवन सदा सुखी रहता है।
❁यदि पत्नी को पति अधिक समय नहीं दे पाता तो पत्नी केले के वृक्ष का पूजन और देवताओं के गुरु वृहस्पति की आराधना करे तो कुछ ही दिनों में सकारात्मक असर होने लगता है।
❁गाय के गोबर का दीपक बनाकर उसमें गुड़ तथा मीठा तेल डालकर जलाएं। फिर इसे घर के मुख्य द्वार के मध्य में रखें इस उपाय से भी घर में शांति बनी रहेगी तथा समृद्धि में वृद्धि होगी।
❁एक नारियल लेकर उस पर काला धागा लपेट दें फिर इसे पूजा स्थान पर रख दें शाम को उस नारियल को धागे सहित जला दें यह टोटका 9 दिनों तक करें।
❁घर में तुलसी का पौधा लगाएं तथा प्रतिदिन इसका पूजन करें और सुबह-शाम दीपक लगाए इस उपाय को करने से घर में सदैव शांति का वातावरण बना रहेगा।
❁अगर घर में सदैव अशांति रहती हो तो घर के मुख्य द्वार पर बाहर की ओर श्वेतार्क (सफेद आक के गणेश) लगाने से घर में सुख-शांति बनी रहेगी।
❁यदि किसी बुरी शक्ति के कारण घर में झगड़े होते हों तो प्रतिदिन सुबह घर में गाय के दूध में गंगाजल मिलाकर छिड़के तथा मंगलवार के दिन परिवार के सभी सदस्यों के द्वारा नुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ करने से घर की शुद्धि होती है तथा बुरी शक्ति का प्रभाव कम होता है।
❁जो व्यक्ति यह समझते हैं कि घर के लोग उसकी बात को गंभीरता से नहीं लेते जबकि वह हमेशा सही होता है तो ऐसे व्यक्ति को नियमित रूप से जल में थोड़ा-सा गुड मिलाकर ओम् घृणिः सूर्याय नमः मंत्र का जाप करने के साथ सूर्य को अर्घ्य देना चाहिए।
❁पारिवारिक झगड़े या घर के नित नए क्लेश के कारण मन अशांत रहता है तो मिट्टी के कुल्लड़ में थोड़ा सा कच्चा दूध (बिना उबाला हुआ) लेकर उसमें कुछ बूंदे शहद की मिलाएं और उसे घर की छत,सभी कमरों,आंगन और मुख्य द्वार पर छिड़क देने से राहत मिलेगी।
❁यदि घर में किसी भी चीज की संपन्नता स्थिर नहीं रह पाती है तो महालक्ष्मी यंत्र को स्थापित करें। शाम के समय यंत्र का मन में स्मरण करते हुए श्रीं श्रिययै नमः इस मन्त्र का नियमित जाप करें। आप जितनी अधिक संख्या में इस मंत्र का जाप करेंगे उतना ही लाभ मिलेगा। ध्यान रखें कि महालक्ष्मी यंत्र की प्राण प्रतिष्ठा किसी विशेषज्ञ पंडित से ही करवाएं।
❁घर में आपको या आपके घर के किसी परिजन को किसी से डर लगता है तो आप पूजा स्थल में किसी विद्वान ब्रह्मण से श्री गायत्री यंत्र की स्थापना करावाए और गायत्री मंत्र का नित्य जाप करे।
❁यदि आपके घर में प्रतिदिन कोई न कोई मुसीबत आती रहती है और कोई आप पर बुरी शक्तियों का उपयोग कर रहा है तो किसी भी माह के शुक्लपक्ष में सोमवार को किसी विशेषज्ञ पंडित से नवदुर्गा यंत्र को घर के मुख्य द्वार पर लगाकर रोज 21 बार ओम् ह्रीं दुर्गायै नमः मन्त्र का जप करें।
❁यदि घर में कोई न कोई वास्तु से संबंधित दोष हो तो किसी शुभ समय में गंगाजल में पिसी हुई हल्दी मिलाकर उससे घर के मुख्य द्वार के दोनों ओर नौ अंगुल का स्वास्तिक का चिह्न बना दें।
❁श्रीमद्भागवत गीता के 11वें अध्याय के 36वें श्लोक को सफेद कागज पर लाल स्याही से लिखकर टांग देने से घर की समस्त बाधाओं का अंत हो सकता है।
Pandit Anjani Kumar Dadhich
Nakastra Jyotish Hub
No comments:
Post a Comment