google24482cba33272f17.html Pandit Anjani Kumar Dadhich : सौभाग्य पंचमी के कुछ उपाय

Thursday, 19 November 2020

सौभाग्य पंचमी के कुछ उपाय

सौभाग्य पंचमी के कुछ उपाय  
मैं पंडित अंजनी कुमार दाधीच आज सौभाग्य पंचमी महापर्व पर यहाँ कुछ उपायों की जानकारी दे रहा हूँ। 
सौभाग्य पंचमी या लाभ पंचमी के दिन विधिपूर्वक पूजा करने से घर में सौभाग्य आता है तथा कारोबार में फायदा होता है। व्यापार में फायदा प्राप्त करने के लिए सौभाग्य पंचमी के कुछ उपाय निम्नलिखित है-
(1) गणेश पूजा के समय दो सुपारी लें और उन्हें इकट्ठा करके एक मौली लेकर उस पर लपेटकर चावल से बने अष्टदल पर रख दें। पूजा के बाद मौली लिपटी हुई सुपारी को मन्दिर में रख दें और चावलों को उठाकर पक्षियों को डाल दें।
(2) सौभाग्य पंचमी के दिन एक सूखा नारियल लेकर उसे ऊपर से काट दें। अब इस कटे हुए नारियल में बुरा तथा घी मिलाकर भर दें और फिर कटा हुआ हिस्सा वापस उस पर रख दें। इस नारियल को चींटियों के बिल के पास मिट्टी में दबा दें। इस उपाय से धन लक्ष्मी की प्राप्ति होती है और समृद्धि मिलती है।बरगद का एक बड़ा-सा पत्ता लें और उसे घर पर लाकर, साफ पानी से धोकर उस पर स्वास्तिक का चिन्ह बनाकर अपने घर के मन्दिर में रख लें।
(3)अगर आज आप किसी शुभ कार्य के लिए जा रहे हैं, किसी नौकरी की तलाश में जा रहे हैं या लड़की के लिये रिश्ता देखने जा रहे हैं तो घर की किसी महिला से कहें कि वह आपके ऊपर से मुट्ठी में काली उड़द की दाल लेकर, वारकर नीचे जमीन पर छोड़ दें। ऐसा करने से आपको अपने कार्य में सफलता जरूर मिलेगी।
(4) सौभाग्य पंचमी के दिन किसी देवी मंदिर में जाकर इत्र चढ़ाना भी विशेष शुभदायक है। इससे महिला को सदा सुहागन के आशीर्वाद के साथ पति का प्यार भी मिलता है। 
Pandit Anjani Kumar Dadhich
Nakshatra jyotish Hub

No comments:

Post a Comment