पंडित अंजनी कुमार दाधीच आज सियार सिंगी से धन प्राप्ति विषय पर चर्चा करेंगे।
अगर व्यापार न चल पा रह हो या जीवन में उन्नति न हो पा रही हो तो इस साधना को करना चाहिए।कई बार इर्ष्या के कारण कुछ लोग दूूसरे पर तंत्र प्रयोग कर देते हैं जिससे दूकान में ग्राहक नहीं आते अथवा कार्य सफल नहीं होते है। इन परस्थितियों में भी सियार सिंगी का निम्नलिखित प्रयोग राम बाण की तरह असर करता है।
बुधवार के दिन सियार सिंगी को किसी स्टील की प्लेट में स्थापित कर दें। इसपर कुमकुम या केसर का तिलक लगाये। फिर इसपर चावल और फूल अर्पित करें और निम्न मंत्र का जप आसन में बैठ कर करें।
ॐ नमो भगवती पद्मा श्रीम् , ॐ हरीम् , पूर्व दक्षिण उत्तर पश्चिम धन द्रव्य आवे, सर्व जन्य वश्य कुरु कुरु नमः।
इस मंत्र का मात्र १०८ बार जप २१ दिन इस सियार सिंगी के सामने करें तथा २१ दिन के बाद इसको किसी डिब्बी में संभल कर रख ले।
अगर दूकान न चल रही हो तो दूकान में किसी सुरक्षित स्थल में रख दे और केवल २१ बार इस मंत्र का उच्चारण करें।इस साधना को करने वाले को कभी धन की याचना नहीं करनी पड़ती अपितु धन उसकी और स्वयं ही आकर्षित होता रहता है। सियार सिंगी बहुत ही चमत्कारी वस्तु होती है इसे घर में रखने से सकारात्मक उर्जा का अनुभव होता है। सियार सिंगी बालो के एक गुच्छे कि तरह होती है। असल में सियार के सींग नहीं होते परन्तु कुछ सियारों के नाक के ऊपर बालो का एक गुच्छा बन जाता है - धीरे धीरे वह कड़ा और बड़ा हो जाता है और सींग जैसा बन जाता है इसे सियार सिंगी कहते है और यह हजारों में से किसी एक के नाक पर होता है। इसमें वशीकरण की अद्भुत शक्ति होती है। यदि इसे सिद्ध कर लिया जाए तो यह शक्ति हजारों गुना बढ़ जाती है। इसके द्वारा आप किसी से भी अपना मनोवांछित काम करवा सकते है। इसे सिद्ध करने की अनेकों विधियाँ है पर यदि इसे होली या दीपावली के दिन निम्न विधि से सिद्ध किया जाए तो इसका चमत्कार बड़ी जल्दी नज़र आता है।
पंडित अंजनी कुमार दाधीच के अनुसार सियारसिंगी में असली या नकली की पहचान कैसे करें ?
कुछ जानकारी है जिसके आधार पर आप लोग असली और नकली की पहचान कर सकते हैं। परन्तु उसके लिए कुछ समय की जरुरत होती है -
पहिचान- सियारसिंगी के बाल बढ़ते हैं। सियारसिंगी के छोटे-छोटे सीग होते है जों बढ़ते हैं। सियारसिंगी का आकार भी बढ़ता है और उन का जों हिस्सा जहाँ बाल नहीं होते सिंदूर के साथ गीला रहता है।
Pandit Anjani Kumar Dadhich
Nakshatra jyotish Hub
No comments:
Post a Comment