पर्वत योग
मैं पंडित अंजनी कुमार दाधीच इस लेख में पर्वत योग के बारे में कुछ जानकारी दे रहा हूं।
पंडित अंजनी कुमार दाधीच के अनुसार पर्वत योग एक बहुत ही शुभ योग है। पर्वत योग जातक को स्वास्थ्य, आयु, व्यवसाय, विवाह, शिक्षा, धन, संपत्ति, समृद्धि, विलासिता, प्रतिष्ठा, प्रसिद्धि और कई अन्य अच्छी चीजों से संबंधित अच्छे परिणाम दे सकता है।पंडित अंजनी कुमार दाधीच के अनुसार इस पर्वत योग को किसी भी जातक की कुंडली में अलग-अलग तीन तरीकों से पहचाना जा सकता है। यह तीनों प्रकार के तरीके निम्नलिखित हैं -
✿ यदि किसी जातक की कुंडली में उसके प्रथम भाव का स्वामी यानी कि लग्नेश अपनी उच्च राशि में या फिर खुद की राशि में स्थित हो और साथ ही साथ केंद्र के भावों (प्रथम, चतुर्थ, सप्तम और दशम भाव केंद्र के भाव होते हैं) या त्रिकोण भावों (पंचम और नवम भाव त्रिकोण भाव माने जाते हैं) में स्थित हो तब पर्वत योग का निर्माण होता है।
✿ यदि किसी जातक की कुंडली के छठे भाव और आठवें भाव में कोई भी ग्रह स्थित न हो और अगर हो भी तो केवल शुभ ग्रह ही इन दो भावों में हों। इसके साथ ही केंद्र के भावों में सारे शुभ ग्रह स्थित हों तो जातकों की कुंडली में पर्वत योग का निर्माण होता है।
✿ यदि किसी जातक की कुंडली के प्रथम भाव का स्वामी यानी कि लग्नेश और द्वादश भाव का स्वामी यानी कि द्वादशेश एक-दूसरे से केंद्र में स्थित हों तो भी पर्वत योग का निर्माण होता है।
पंडित अंजनी कुमार दाधीच के अनुसार पर्वत योग वाले व्यक्ति बेहद भाग्यवान, वक्ता, शास्त्रज्ञ, प्राध्यापक, हास्य व्यंग्य, लेखक, यशस्वी, तेजस्वी होते हैं और राजनीतिज्ञ भी इसी योग से बनते हैं।
✿✿पर्वत योग का जीवन पर प्रभाव✿✿
किसी भी जातक की कुंडली में यदि पर्वत योग का निर्माण होता है तो ऐसे जातक को काफी भाग्यशाली माना जाता है। ऐसे जातकों का रुझान राजनीति की तरफ ज्यादा रहता है इसलिए ऐसे जातक कभी न कभी राजनीति को अपने करियर के तौर पर चुनते हैं और उसमें सफलता भी प्राप्त करते हैं। राजनीति में उच्च पद जैसे कि मुख्यमंत्री आदि का पद पर्वत योग की वजह से ही प्राप्त होता है। ऐसे जातक अच्छे वक्ता या लेखक भी माने जाते हैं। जिस भी जातक की कुंडली में पर्वत योग का निर्माण होता है, वे अधिकारों से परिपूर्ण, आर्थिक तौर पर सम्पन्न, समाज में यश व समान और एक खुशहाल पारिवारिक जीवन प्राप्त करते हैं।
लेखक परिचय- Pandit Anjani Kumar Dadhich
पंडित अंजनी कुमार दाधीच
Nakshatra jyotish Hub
नक्षत्र ज्योतिष हब
📧 panditanjanikumardadhich@gmail.com
📱6377054504
No comments:
Post a Comment