पंडित अंजनी कुमार दाधीच के अनुसार अगर किसी भी मकान या भवन के ईशान(नार्थ ईस्ट) कोण मे रसोई कक्ष का होना अत्यन्त अशुभ है। इससे होने वाले मिलने वाले अशुभ परिणाम निम्नलिखित है-
✿ इससे वंश वृद्धि रूक जाती है।
✿ धन की हानि होती है।
✿ कम लड़के होना।
✿ अत्यधिक खर्चे होना।
✿ मानसिक तनाव और निर्धनता की सूचक है।
✿ घर की महिलाओं की खाना बनाने मे रूचि नहीं होगी।
✿ परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य बिगड़़ता है।
✷✷उपाय✷✷
अगर ईशान कोण में रसोई घर है तो गैस स्टोव (चुल्हे)को आग्नेय (साउथ ईस्ट) कोण में रखें और ईशान कोण में जल से भरकर कोई पात्र रखना चाहिए।
लेखक परिचय- Pandit Anjani Kumar Dadhich
पंडित अंजनी कुमार दाधीच
Nakshatra jyotish Hub
नक्षत्र ज्योतिष हब
panditanjanikumardadhich@gmail.com
📱6377054504
No comments:
Post a Comment