गणेश चतुर्थी के विशेष उपाय
प्रिय पाठकों,
31अगस्त 2022, बुधवार
मैं पंडित अंजनी कुमार दाधीच आज गणेश चतुर्थी के उपाय के बारे में जानकारी यहाँ दे रहा हूँ।पंडित अंजनी कुमार दाधीच के अनुसार ज्ञान, बुद्धि और सौभाग्य के प्रतीक भगवान गणेश का जन्मोत्सव भाद्रपद मास की चतुर्थी को मनाया जाता है जो कि इस बार 31 अगस्त 2022 बुधवार को है अतः इस दिन गणेश चतुर्थी मनाई जाएगी।
पंडित अंजनी कुमार दाधीच के अनुसार गणेश चतुर्थी पर निम्नलिखित उपायों को करने से भगवान श्रीगणेश जी व्यक्ति की सारे कष्टों का निवारण कर मनोवांछित फल प्रदान करते हैं-
✷ भगवान श्रीगणेश का अभिषेक करने का विधान बताया गया है। गणेश चतुर्थी पर भगवान श्रीगणेश का अभिषेक करने से विशेष लाभ होता है। इस दिन आप शुद्ध पानी से श्रीगणेश का अभिषेक करें। साथ में गणपति अथर्व शीर्ष का पाठ भी करें। बाद में मावे के लड्डुओं का भोग लगाकर भक्तों में बांट दें।
✷ गणेश चतुर्थी के दिन किसी कुम्हार के चाक से थोड़ी से मिट्टी लेकर आए और अंगूठे बराबर भगवान गणेश की मूर्ति बना लेवें। इसके बाद चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकर षोडशोपचार विधि से पूजा-अर्चना करते हुए 'ओम् ह्रीं ग्रीं ह्रीं' मंत्र का 108 बार जप करना चाहिए। यह लगातार अनंत चतुर्दशी यानी 10 दिन तक करते रहने से सभी विघ्न दूर होते हैं और जीवन में उन्नति एवं सौभाग्य की प्राप्ति होती है।
✷ धन की तंगी से मुक्ति और धनवान बनने के लिए गणेश चतुर्थी के दिन गणेश जी के साथ सुपारी की पूजा करें और फिर इस सुपारी को कपड़े में बांधकर तिजोरी या धन स्थान में रख देने से कभी भी धन की कमी नहीं होगी।
✷ यदि कोई कार्य बार-बार प्रयास करने के बाद भी पूर्ण नहीं हो रहा है तो आज गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश को एक माला में 4 नारियल चढ़ाकर भगवान गणेश जी से अपने कार्य पूर्ण करने की प्रार्थना करने से समस्त मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
✷ मनोकामना पूर्ति के लिए गणेश चतुर्थी के दिन हाथी को चारा खिलाएं और फिर गणेश जी से मनोकामना पूर्ण करने की प्रार्थना करें।
✷ संतान प्राप्ति में अगर परेशानी आ रही है तो गणेश चतुर्थी के दिन गणपति के बाल रूप की स्थापना करके उनकी पूजा करते हुए संतान गणपति स्त्रोत का पाठ और “ओम गं गणपतये: नमः” मंत्र का जाप 108 बार करने से आपको संतान की प्राप्ति होगी।
✷ आर्थिक समस्याओं से परेशान हैं तो गणेश चतुर्थी के दिन 22 दूर्वा को एक साथ जोड़कर 11 जोड़े की गांठो को तैयार कर लेवे(ध्यान रहे कि एक गांठ दो दूर्वा से बनती है।) इसके बाद 11 गांठों को भगवान गणेशजी के मस्तिष्क से छूआकर उनको भगवान गणेश जी के चरणों में अर्पित कर देने के बाद गंध, फूल, दीप, धूप आदि वस्तुएं अर्पित कर भगवान गणेश जी का पुजन करें। यह प्रक्रिया को आप अनंत चतुर्दशी तक करते रहने से भगवान गणेश की कृपा प्राप्त होती है और धन संबंधित समस्याओं से मुक्ति मिलती है।
✷ नौकरी व व्यवसाय में उन्नति के लिए गणेश चतुर्थी के दिन घर में पीले रंग की गणेशजी की प्रतिमा स्थापित कर गणेश जी के चरणों में हल्दी की पांच गांठ चढ़ाएं और फिर भगवान गणेश जी का पंचोपचार विधि से पुजन करें और इसके बाद 108 दूर्वा को गीली हल्दी लगाकर हर दूर्वा को चढ़ाते समय 'श्री गजवक्त्रं नमो नम:' मंत्र का मन ही मन जप करते रहें। यह गणेशजी के पुजन की क्रिया अनंत चतुर्दशी तिथि तक प्रतिदिन करते रहें। ऐसा करने से उन्नति के द्वार खुलते हैं और रास्ते में आ रही अड़चन दूर होती है।
✷ अगर किसी भी लड़की के विवाह में अड़चन आ रही है तो गणेश चतुर्थी पर उस लड़की को गणेश जी की पुजन कर विवाह की कामना करते हुए भगवान गणेश को मालपुए का भोग लगाएं और पूरा परिवार एक साथ प्रार्थना करें और अगर लड़के के विवाह में अड़चन आ रही है तो गणेश चतुर्थी पर उस लड़के को गणेश जी की पुजन कर विवाह की कामना करते हुए भगवान गणेश को पीले रंग की मिठाई का भोग लगाएं। ऐसा करने से गणेशजी की कृपा से शीघ्र विवाह के योग बनते हैं और अड़चन दूर होती हैं।
✷ धन संबंधित समस्या से मुक्ति के लिए गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश का पूजनकर भगवान गणेश जी को घी और गुड़ का भोग लगाकर के गणपति अर्थवशीर्ष का पाठ करें। गणपति पूजन करने के बाद घी और गुड़ या हरी घास गाय को खिलाएं ऐसा करने से कर्ज की समस्या खत्म होती है और धन के मार्ग प्रशस्त होते हैं।
No comments:
Post a Comment