प्रिय पाठकों,
17 फरववरी 2021,बुधवार
मैं पंडित अंजनी कुमार दाधीच आज शयनकक्ष के लिए प्रभावी उपायों के बारे में यहाँ जानकारी दे रहा हूँ।
पंडित अंजनी कुमार दाधीच के अनुसार हर घर का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है उस घर का शयनकक्ष या बेडरूम
क्योंकि यहीं लोग आराम करते हैं और अपने जीवन से जुड़े निजी अनुभव शेयर करते हैं। इंसान के जीवन का एक बहुत बड़ा समय बैडरूम में ही गुजरता है। लेकिन कई बार पलंग के वास्तु विपरीत होने के कारण इसका असर व्यक्ति की कार्यक्षमता और लव लाइफ पर भी पड़ जाता है। यदि वास्तु की कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो पति-पत्नी का जीवन स्वास्थ्यपूर्ण व खुशहाल हो सकता है।अतः मैं पंडित अंजनी कुमार दाधीच आज कुछ शयनकक्ष से सम्बन्धित वास्तु टिप्स की जानकारी दे रहा हूँ जो सुखी और स्वस्थ जीवन दे सकती है। यह निम्नलिखित हैं-
❁अपने बेडरूम में गोल या अंडाकार शेप का बेड न रखें।बेडरूम में बेड(पलंग)आकार में धनुषाकार, अर्धचंद्राकार या वृत्ताकार नहीं होना चाहिए। बेड (पलंग) आयताकार, चौकोर होना ही वास्तु में शुभ माने गए हैं।
❁बेड में हमेशा सिर टिकाने की जगह होनी चाहिए।
❁कभी भी बेड को बीम के नीचे नहीं लगाना चाहिए। बीम अलगाव का प्रतीक होता है। यदि ऐसा करना संभव न हो, तो बीम के नीचे बांसुरी या विंड चाइम लटका देना चाहिए।
❁वास्तु के अनुसार बेडरूम में आईना नहीं होना चाहिए। यदि है तो सोते वक्त उसे ढककर अवश्य रखें।
❁वास्तु दोष से बचने के लिए कमरे में लाइट बहुत तेज नहीं होनी चाहिए और न ही पलंग पर सीधा प्रकाश पड़ना चाहिए। प्रकाश हमेशा पीछे या बाई ओर से आना चाहिए।
❁वास्तु के अनुसार हमेशा दक्षिण या पूर्व दिशा में सिर करके सोएं ताकि पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र के अनुसार आप दीर्घायु और गहरी नींद प्राप्त कर सकें।
❁शयनकक्ष में बहती नदी या झरने की तस्वीरें, नुकीले बर्फ के पहाड़ या एक्वेरियम कभी न रखें।
❁पूर्वजों की तस्वीरें दीवार पर टंगी हुई नहीं होनी चाहिए।
बेडरूम में मंदिर न रखें।
घर से टूटी हुई चीजों को बाहर फेंक दें।
❁अगर इस्तेमाल में न हो तो अटैच टॉयलेट का दरवाजा बंद रखें।
❁फर्श को सप्ताह में एक बार पानी में समुद्री नमक घोलकर साफ करें क्योंकि यह नकारात्मक ताकतों को दूर करता है।
❁लकड़ी के बेड सबसे अच्छे होते हैं जहां तक मुमकिन हो लोहे के बेड से परहेज करे।
❁सोते वक्त कभी भी अपने सिर के पीछे की खिड़की खोलकर न सोएं।
❁बेडरूम में ऐसे दरवाजे नहीं होने चाहिए जो चरचर या किसी अन्य तरह की आवाज करें अगर ऐसा है तो बेडरूम के दरवाजे को जितनी जल्दी हो सके उन्हें ठीक करा लें।
❁बेडरूम में डबल बेड पर भी सिंगल मैट्रेस बिछाएं, खासकर तब जब यह किसी कपल का बेड हो.
❁अगर अलमारी है तो उसे साउथ/वेस्ट दीवार पर रखें। ❁दक्षिण/ पश्चिम की दीवारें आपके बिस्तर को रखने के लिए सबसे अच्छी हैं। अगर आप ऐसा करने में असमर्थ हैं तो दीवार और बिस्तर के बीच चार इंच की दूरी सुनिश्चित करें।
❁बच्चों के लिए साउथ-वेस्ट में बेडरूम सबसे अच्छा है।
❁बेडरूम की दीवारों के लिए मिट्टी के रंग जैसे बादामी शेड अच्छे हैं।
No comments:
Post a Comment