पंडित अंजनी कुमार दाधीच के अनुसार अगर आप घर में धन की आमद बढाना चाहते हैं तो नार्थ(उत्तर) क्षेत्र में फुलों को रखना लाभकारी होता है।
पंडित अंजनी कुमार दाधीच के अनुसार नागकेशर का पौधा किसी शुभ मुहूर्त में लाकर घर में लगाए तथा नियमित रुप से उसकी देखभाल करे जिससे आर्थिक स्थिति में सुधार होता है।
पंडित अंजनी कुमार दाधीच के अनुसार बोनसाई और केक्टस जैसे कंटीले पौधे घर के अंदर नहीं रखे इनके कारण घर में नकारात्मक उर्जा फैलती है। जिससे घर का वास्तु बिगड़ता है।
पंडित अंजनी कुमार दाधीच के अनुसार शनिवार के दिन शमी वृक्ष के निचे सरसों तेल का दीपक जलाकर शमीवृक्ष की पूजा करे इससे दुर्घटना कम होती है और शरीर स्वस्थ रहता है। शनि देव के दोष एवं साढ़े साती के कुप्रभाव से भी बचाव होता है।पंडित अंजनी कुमार दाधीच के अनुसार घर में शमी का पौधा लगाने से सभी वास्तु दोष और घर की नकारात्मक ऊर्जा कम होती है। शमी के पौधे के प्रभाव स्वरूप घर के सदस्यों में आपसी तालमेल एवं प्रेम बना रहता है।
पंडित अंजनी कुमार दाधीच के अनुसार जिसका शुक्र कमजोर हो उसे घर में मनी प्लांट का पौधा लगाना चाहिए क्योंकि शुक्र ही हमारी सुख सुविधाओं और मान सम्मान का कारक होता है।
पंडित अंजनी कुमार दाधीच के अनुसार घर की बालकनी में पौधों को लगाने से बहुत लाभ मिलता है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है।
पंडित अंजनी कुमार दाधीच के अनुसार अनार का पौधा घर के बगीचे में आग्नेय कोण में लगाने से कर्जे से मुक्ति मिलती है।धनलाभ में स्थिरता आती है।
No comments:
Post a Comment