google24482cba33272f17.html Pandit Anjani Kumar Dadhich : संतान हीनता एक ज्योतिषिय विश्लेषण

Tuesday, 16 June 2020

संतान हीनता एक ज्योतिषिय विश्लेषण

संतानहीनता एक ज्योतिषिय विश्लेषण


पंडित अंजनी कुमार दाधीच के अनुसार विवाह के उपरान्त संतान न होना एक अभिशाप है। समाज में रहने वाले लोग अगर किसी स्त्री से संतानोत्पत्ति नहीं हो तो लोग टोकने लगते हैं और उसे हेय दृष्टि से देखते हैं। संतान वंश वृद्धि के लिए आवश्यक है। संतान की उत्पत्ति न हो या बहुत विलंब से हो तो वैवाहिक जीवन नीरस हो जाता है। ईश्वर की कृपा व ग्रहों के आशीर्वाद के बिना संतान का होना संभव नहीं है। 
पंडित अंजनी कुमार दाधीच के अनुसार संतानोत्पत्ति के लिए जन्म कुंडली का पंचम भाव, सप्तम,अष्टम व नवम भाव तथा चंद्र, मंगल व गुरु की स्थिति पर विचार करना आवश्यक है। पति-पत्नी दोनों की जन्मपत्रिकाओं के आधार पर संतान-सुख का निर्णय करना चाहिए।
पंडित अंजनी कुमार दाधीच के अनुसार जन्म कुंडली के पंचम भाव से संतान के संबंध में विचार किया जाता है तथा चंद्र लग्न से भी पंचम भाव के बलाबल पर ध्यान देना आवश्यक होता है। संतान के संबंध में स्त्री की जन्म कुंडली में पंचम भाव के अतिरिक्त नवम भाव का भी विचार करना चाहिए। पंडित अंजनी कुमार दाधीच के अनुसार इसके अतिरिक्त सप्तम व अष्टम भी संतानोत्पत्ति से संबंध रखते हैं क्योंकि कामांग व यौनाचार सप्तम भाव से संबंध रखते हैं और अण्डाशय, गर्भाशय,और अंडवाहिनी आदि का संबंध अष्टम भाव से है। पंडित अंजनी कुमार दाधीच के अनुसार संतान का कारक ग्रह गुरु है अतः गुरु की स्थिति भी देखनी चाहिए। चंद्रमा नमी तथा गर्भधारण करने की क्षमता का तथा मंगल रक्त का कारक है। अतः गर्भ धारण में एवं प्रसव में चंद्र, मंगल व गुरु की भूमिका प्रमुख है। 

संतान हीनता से बचने के लिए कुछ ज्योतिषिय उपाय -

संतान हीनता से बचने के लिए कुछ ज्योतिषिय उपाय है जिसको करने से संतानोत्पत्ति की बाधा को हटाया जा सकता हैं। जो निम्नलिखित हैं -
∆ पंडित अंजनी कुमार दाधीच के अनुसार जिनको संतान उत्पन्न होने में बाधा आए उन्हें बाल गोपाल की पूजा के साथ गोपाल सहस्त्रनाम का पाठ करना चाहिए।
∆ पंडित अंजनी कुमार दाधीच के अनुसार संतान प्राप्ति के लिये संतान बाल गोपाल का मंत्र जाप करना चाहिए। संतान बाल गोपाल मंत्र है - ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ग्लौं देवकीसुत गोविन्द वासुदेव जगत्पते देहि मे तनयं कृष्ण त्वामहं शरणं गतः।
∆पंडित अंजनी कुमार दाधीच के अनुसार सदगुणी और नेक विचारों वाली संतानोत्पत्ति के लिए हरिवंश महापुराण का पाठ करायें तथा श्रवण करें।
∆पंडित अंजनी कुमार दाधीच के अनुसार  अगर 11 प्रदोष व्रत करें और भगवान शिव का अभिषेक करे तो यह भी संतान प्राप्ति के लिए लाभदायक उपाय हैं।
Pandit Anjani kumar Dadhich
Nakastra jyotish Hub

No comments:

Post a Comment