google24482cba33272f17.html Pandit Anjani Kumar Dadhich : 2023

Saturday, 30 December 2023

शनि अष्टोत्तर शतनाम स्तोत्र

शनि अष्टोत्तर शतनाम स्तोत्र 
प्रिय पाठकों, 
मैं पंडित अंजनी कुमार दाधीच आज शनि अष्टोत्तर शतनाम स्तोत्र के बारे में यहाँ जानकारी दे रहा हूँ।
शनिवार के दिन शनिदेव को काले उड़द और सरसों तेल अर्पित कर शनि अष्टोत्तर शतनाम स्तोत्र का पाठ करने से व्यक्ति की शनि के अशुभ प्रभाव और उससे जनित कष्ट दूर होते हैं।
शनि अष्टोत्तर शतनाम स्तोत्र 

।।अथ श्री शनि अष्टोत्तर शतनाम स्तोत्रम्।।

शनि बीज मन्त्र – ॐ प्राँ प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः ॥

शनैश्चराय शान्ताय सर्वाभीष्टप्रदायिने ।

शरण्याय वरेण्याय सर्वेशाय नमो नमः ॥ १॥

सौम्याय सुरवन्द्याय सुरलोकविहारिणे ।

सुखासनोपविष्टाय सुन्दराय नमो नमः ॥ २॥

घनाय घनरूपाय घनाभरणधारिणे ।

घनसारविलेपाय खद्योताय नमो नमः ॥ ३॥

मन्दाय मन्दचेष्टाय महनीयगुणात्मने ।

मर्त्यपावनपादाय महेशाय नमो नमः ॥ ४॥

छायापुत्राय शर्वाय शरतूणीरधारिणे ।

चरस्थिरस्वभावाय चञ्चलाय नमो नमः ॥ ५॥

नीलवर्णाय नित्याय नीलाञ्जननिभाय च ।

नीलाम्बरविभूषाय निश्चलाय नमो नमः ॥ ६॥

वेद्याय विधिरूपाय विरोधाधारभूमये ।

भेदास्पदस्वभावाय वज्रदेहाय ते नमः ॥ ७॥

वैराग्यदाय वीराय वीतरोगभयाय च ।

विपत्परम्परेशाय विश्ववन्द्याय ते नमः ॥ ८॥

गृध्नवाहाय गूढाय कूर्मांगाय कुरूपिणे ।

कुत्सिताय गुणाढ्याय गोचराय नमो नमः ॥ ९॥

अविद्यामूलनाशाय विद्याऽविद्यास्वरूपिणे ।

आयुष्यकारणायाऽपदुद्धर्त्रे च नमो नमः ॥ १०॥

विष्णुभक्ताय वशिने विविधागमवेदिने ।

विधिस्तुत्याय वन्द्याय विरूपाक्षाय ते नमः ॥ ११॥

वरिष्ठाय गरिष्ठाय वज्रांकुशधराय च ।

वरदाभयहस्ताय वामनाय नमो नमः ॥ १२॥

ज्येष्ठापत्नीसमेताय श्रेष्ठाय मितभाषिणे ।

कष्टौघनाशकर्याय पुष्टिदाय नमो नमः ॥ १३॥

स्तुत्याय स्तोत्रगम्याय भक्तिवश्याय भानवे ।

भानुपुत्राय भव्याय पावनाय नमो नमः ॥ १४॥

धनुर्मण्डलसंस्थाय धनदाय धनुष्मते ।

तनुप्रकाशदेहाय तामसाय नमो नमः ॥ १५॥

अशेषजनवन्द्याय विशेषफलदायिने ।

वशीकृतजनेशाय पशूनाम्पतये नमः ॥ १६॥

खेचराय खगेशाय घननीलाम्बराय च ।

काठिन्यमानसायाऽर्यगणस्तुत्याय ते नमः ॥ १७॥

नीलच्छत्राय नित्याय निर्गुणाय गुणात्मने ।

निरामयाय निन्द्याय वन्दनीयाय ते नमः ॥ १८॥

धीराय दिव्यदेहाय दीनार्तिहरणाय च ।

दैन्यनाशकरायाऽर्यजनगण्याय ते नमः ॥ १९॥

क्रूराय क्रूरचेष्टाय कामक्रोधकराय च ।

कळत्रपुत्रशत्रुत्वकारणाय नमो नमः ॥ २०॥

परिपोषितभक्ताय परभीतिहराय ।

भक्तसंघमनोऽभीष्टफलदाय नमो नमः ॥ २१॥

इत्थं शनैश्चरायेदं नांनामष्टोत्तरं शतम् ।

प्रत्यहं प्रजपन्मर्त्यो दीर्घमायुरवाप्नुयात् ॥२२।।

।। इति वृहत् श्री शनि अष्टोत्तर शतनाम स्तोत्रम् सम्पूर्णम् ।।
***********************************************
Pandit Anjani Kumar Dadhich 
पंडित अंजनी कुमार दाधीच
कुंडली विश्लेषक वास्तुविद एवं अंक ज्योतिषी
panditanjanikumardadhich@gmail.com
📱6377054504

Friday, 29 December 2023

श्री लक्ष्मी अष्टोत्तर शतनाम स्तोत्र

श्री लक्ष्मी अष्टोत्तर शतनाम स्तोत्र 
पंडित अंजनी कुमार दाधीच के अनुसार शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी का पंचामृत से अभिषेक कर पुजन करते हुए श्री लक्ष्मी अष्टोत्तर शतनाम स्तोत्र का पाठ करने से व्यक्ति को धन, वैभव और प्रसिद्धी के साथ मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है।
श्री लक्ष्मी अष्टोत्तर शतनाम स्तोत्र का नियमित पाठ करने से व्यक्ति को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है और आर्थिक तंगी की समस्या का निवारण होता है।
श्री लक्ष्मी अष्टोत्तर शतनाम स्तोत्र 
।।अथ श्री लक्ष्मी अष्टोत्तर शतनाम स्तोत्रम्।।
देव्युवाच-
 
देवदेव! महादेव! त्रिकालज्ञ! महेश्वर!
 
करुणाकर देवेश! भक्तानुग्रहकारक! ॥
 
अष्टोत्तर शतं लक्ष्म्याः श्रोतुमिच्छामि तत्त्वतः ॥
 
ईश्वर उवाच-
 
देवि! साधु महाभागे महाभाग्य प्रदायकम् ।
 
सर्वैश्वर्यकरं पुण्यं सर्वपाप प्रणाशनम् ॥
 
सर्वदारिद्र्य शमनं श्रवणाद्भुक्ति मुक्तिदम् ।
 
राजवश्यकरं दिव्यं गुह्याद्–गुह्यतरं परम् ॥
 
दुर्लभं सर्वदेवानां चतुष्षष्टि कलास्पदम् ।
 
पद्मादीनां वरांतानां निधीनां नित्यदायकम् ॥
 
समस्त देव संसेव्यम् अणिमाद्यष्ट सिद्धिदम् ।
 
किमत्र बहुनोक्तेन देवी प्रत्यक्षदायकम् ॥
 
तव प्रीत्याद्य वक्ष्यामि समाहितमनाश्शृणु ।
 
अष्टोत्तर शतस्यास्य महालक्ष्मिस्तु देवता ॥
 
क्लीं बीज पदमित्युक्तं शक्तिस्तु भुवनेश्वरी ।
 
अंगन्यासः करन्यासः स इत्यादि प्रकीर्तितः ॥
 
 ध्यानम्
 
वंदे पद्मकरां प्रसन्नवदनां सौभाग्यदां भाग्यदां
 
हस्ताभ्यामभयप्रदां मणिगणैः नानाविधैः भूषिताम् ।
 
भक्ताभीष्ट फलप्रदां हरिहर ब्रह्माधिभिस्सेवितां
 
पार्श्वे पंकज शंखपद्म निधिभिः युक्तां सदा शक्तिभिः ॥
 
सरसिज नयने सरोजहस्ते धवल तरांशुक गंधमाल्य शोभे ।
 
भगवति हरिवल्लभे मनोज्ञे त्रिभुवन भूतिकरि प्रसीदमह्यम् ॥
 
ॐ प्रकृतिं, विकृतिं, विद्यां, सर्वभूत हितप्रदाम् ।
 
श्रद्धां, विभूतिं, सुरभिं, नमामि परमात्मिकाम् ॥ १ ॥
 
वाचं, पद्मालयां, पद्मां, शुचिं, स्वाहां, स्वधां, सुधाम् ।
धन्यां, हिरण्ययीं, लक्ष्मीं, नित्यपुष्टां, विभावरीम् ॥ २ ॥
 
अदितिं च, दितिं, दीप्तां, वसुधां, वसुधारिणीम् ।
 
नमामि कमलां, कांतां, क्षमां, क्षीरोद संभवाम् ॥ ३ ॥
 
अनुग्रहपरां, बुद्धिं, अनघां, हरिवल्लभाम् ।
 
अशोका,ममृतां दीप्तां, लोकशोक विनाशिनीम् ॥ ४ ॥
 
नमामि धर्मनिलयां, करुणां, लोकमातरम् ।
 
पद्मप्रियां, पद्महस्तां, पद्माक्षीं, पद्मसुंदरीम् ॥ ५ ॥

पद्मोद्भवां, पद्ममुखीं, पद्मनाभप्रियां, रमाम् ।
 
पद्ममालाधरां, देवीं, पद्मिनीं, पद्मगंधिनीम् ॥ ६ ॥
 
पुण्यगंधां, सुप्रसन्नां, प्रसादाभिमुखीं, प्रभाम् ।
 
नमामि चंद्रवदनां, चंद्रां, चंद्रसहोदरीम् ॥ ७ ॥
 
चतुर्भुजां, चंद्ररूपां, इंदिरा,मिंदुशीतलाम् ।
 
आह्लाद जननीं, पुष्टिं, शिवां, शिवकरीं, सतीम् ॥ ८ ॥
 
विमलां, विश्वजननीं, तुष्टिं, दारिद्र्य नाशिनीम् ।
 
प्रीति पुष्करिणीं, शांतां, शुक्लमाल्यांबरां, श्रियम् ॥ ९ ॥
 
भास्करीं, बिल्वनिलयां, वरारोहां, यशस्विनीम् ।
 
वसुंधरा, मुदारांगां, हरिणीं, हेममालिनीम् ॥ १० ॥
 
 धनधान्यकरीं, सिद्धिं, स्रैणसौम्यां, शुभप्रदाम् ।
 
नृपवेश्म गतानंदां, वरलक्ष्मीं, वसुप्रदाम् ॥ ११ ॥
 
शुभां, हिरण्यप्राकारां, समुद्रतनयां, जयाम् ।
 
नमामि मंगलां देवीं, विष्णु वक्षःस्थल स्थिताम् ॥ १२ ॥
 
विष्णुपत्नीं, प्रसन्नाक्षीं, नारायण समाश्रिताम् ।
 
दारिद्र्य ध्वंसिनीं, देवीं, सर्वोपद्रव वारिणीम् ॥ १३ ॥
 
नवदुर्गां, महाकालीं, ब्रह्म विष्णु शिवात्मिकाम् ।
 
त्रिकालज्ञान संपन्नां, नमामि भुवनेश्वरीम् ॥ १४ ॥
 
लक्ष्मीं क्षीरसमुद्रराज तनयां श्रीरंगधामेश्वरीम् ।
 
दासीभूत समस्तदेव वनितां लोकैक दीपांकुराम् ॥
 
श्रीमन्मंद कटाक्ष लब्ध विभवद्–ब्रह्मेंद्र गंगाधराम् ।
 
त्वां त्रैलोक्य कुटुंबिनीं सरसिजां वंदे मुकुंदप्रियाम् ॥ १५ ॥
 
मातर्नमामि! कमले! कमलायताक्षि!
 
श्री विष्णु हृत्–कमलवासिनि! विश्वमातः!
 
क्षीरोदजे कमल कोमल गर्भगौरि!
 
लक्ष्मी! प्रसीद सततं समतां शरण्ये ॥ १६ ॥
 
 त्रिकालं यो जपेत् विद्वान् षण्मासं विजितेंद्रियः ।
 
दारिद्र्य ध्वंसनं कृत्वा सर्वमाप्नोत्–ययत्नतः ।
 
देवीनाम सहस्रेषु पुण्यमष्टोत्तरं शतम् ।
 
येन श्रिय मवाप्नोति कोटिजन्म दरिद्रतः ॥ १७ ॥
 
भृगुवारे शतं धीमान् पठेत् वत्सरमात्रकम् ।
 
अष्टैश्वर्य मवाप्नोति कुबेर इव भूतले ॥
 
दारिद्र्य मोचनं नाम स्तोत्रमंबापरं शतम् ।
 
येन श्रिय मवाप्नोति कोटिजन्म दरिद्रतः ॥ १८ ॥
 
भुक्त्वातु विपुलान् भोगान् अंते सायुज्यमाप्नुयात् ।
 
प्रातःकाले पठेन्नित्यं सर्व दुःखोप शांतये ।
 
पठंतु चिंतयेद्देवीं सर्वाभरण भूषिताम् ॥ १९ ॥
 
॥ इति श्री लक्ष्मी अष्टोत्तर शतनाम स्तोत्रं संपूर्णम् ॥
***********************************************
लेखक - Pandit Anjani Kumar Dadhich 
पंडित अंजनी कुमार दाधीच
कुंडली विश्लेषक वास्तुविद एवं अंक ज्योतिषी
panditanjanikumardadhich@gmail.com
📱6377054504

Thursday, 28 December 2023

नारायण स्तोत्र

श्री नारायण स्तोत्रम्
पंडित अंजनी कुमार दाधीच के अनुसार गुरुवार के दिन भगवान विष्णु की पुजा कर के श्री नारायण स्तोत्र का पाठ करने से प्रत्येक व्यक्ति मनोकामना पूर्ण होती हैं और भगवान विष्णु (नारायण) की कृपा बनी रहती है।
नारायण स्तोत्र का पाठ करने से व्यक्ति समृद्धशाली, धनवान, कीर्तिवान, स्वस्थ और मानसिक शांति आदि को प्राप्त करता है।
।।अथ श्री नारायण स्तोत्रम्।।
हरिः ओम् नमो भगवते श्रीनारायणाय नमो नारायणाय विश्वमूर्तये नमः श्री पुरुषोत्तमाय पुष्पदृष्टिं प्रत्यक्षं वा परोक्षं अजीर्णं पञ्चविषूचिकां हन हन ऐकाहिकं द्वयाहिकं त्र्याहिकं चातुर्थिकं ज्वरं नाशय नाशय चतुरशितिवातानष्टादशकुष्ठान् अष्टादशक्षय रोगान् हन हन सर्वदोषान् भंजय भंजय तत्सर्वं नाशय नाशय आकर्षय आकर्षय शत्रून् शत्रून् मारय मारय उच्चाटयोच्चाटय विद्वेषय विदे्वेषय स्तंभय स्तंभय निवारय निवारय विघ्नैर्हन
विघ्नैर्हन दह दह मथ मथ विध्वंसय विध्वंसय चक्रं गृहीत्वा शीघ्रमागच्छागच्छ चक्रेण हत्वा परविद्यां छेदय छेदय भेदय भेदय चतुःशीतानि विस्फोटय विस्फोटय अर्शवातशूलदृष्टि सर्पसिंहव्याघ्र द्विपदचतुष्पद पद बाह्यान्दिवि भुव्यन्तरिक्षे अन्येऽपि केचित् तान्द्वेषकान्सर्वान् हन हन विद्युन्मेघनदी पर्वताटवीसर्वस्थान रात्रिदिनपथचौरान् वशं कुरु कुरु हरिः ओम्
नमो भगवते ह्रीं हुं फट् स्वाहा ठः ठं ठं ठः नमः ।।
विधानम्
एषा विद्या महानाम्नी पुरा दत्ता मरुत्वते । असुराञ्जितवान्सर्वाञ्च्छ क्रस्तु बलदानवान् ।।1।।

यः पुमान्पठते भक्त्या वैष्णवो नियतात्मना । 
तस्य सर्वाणि सिद्धयन्ति यच्च दृष्टिगतं विषम् ।।2।।

अन्यदेहविषं चैव न देहे संक्रमेद्ध्रुवम् । 
संग्रामे धारयत्यङ्गे शत्रून्वै जयते क्षणात् ।।3।।

अतः सद्यो जयस्तस्य विघ्नस्तस्य न जायते ।
 किमत्र बहुनोक्तेन सर्वसौभाग्यसंपदः ।।4।।

लभते नात्र संदेहो नान्यथा तु भवेदिति । 
गृहीतो यदि वा येन बलिना विविधैरपि ।।5।।

शतिं समुष्णतां याति चोष्णं शीतलतां व्रजेत् ।
 अन्यथां न भवेद्विद्यां यः पठेत्कथितां मया ।।6।।

भूर्जपत्रे लिखेन्मंत्रं गोरोचनजलेन च ।
 इमां विद्यां स्वके बद्धा सर्वरक्षां करोतु मे ।।7।।

पुरुषस्याथवा स्त्रीणां हस्ते बद्धा विचेक्षणः । 
विद्रवंति हि विघ्नाश्च न भवंति कदाचनः ।।8।।

न भयं तस्य कुर्वंति गगने भास्करादयः । 
भूतप्रेतपिशाचाश्च ग्रामग्राही तु डाकिनी ।।9।।

शाकिनीषु महाघोरा वेतालाश्च महाबलाः ।
 राक्षसाश्च महारौद्रा दानवा बलिनो हि ये ।।10।।

असुराश्च सुराश्चैव अष्टयोनिश्च देवता ।
 सर्वत्र स्तम्भिता तिष्ठेन्मन्त्रोच्चारणमात्रतः ।।11।।

सर्वहत्याः प्रणश्यंति सर्व फलानि नित्यशः ।
 सर्वे रोगा विनश्यंति विघ्नस्तस्य न बाधते ।।12।।

उच्चाटनेऽपराह्णे तु संध्यायां मारणे तथा । 
शान्तिके चार्धरात्रे तु ततोऽर्थः सर्वकामिकः ।।13।।

इदं मन्त्ररहस्यं च नारायणास्त्रमेव च । 
त्रिकालं जपते नित्यं जयं प्राप्नोति मानवः ।।14।।

आयुरारोग्यमैश्वर्यं ज्ञानं विद्यां पराक्रमः । 
चिंतितार्थ सुखप्राप्तिं लभते नात्र संशयः ।।15।।
।। इति श्री नारायण स्तोत्रम् सम्पूर्णम्।।
***********************************************
Pandit Anjani Kumar Dadhich 
पंडित अंजनी कुमार दाधीच
नक्षत्र ज्योतिष हब 
कुंडली विश्लेषक वास्तुविद एवं अंक ज्योतिषी
panditanjanikumardadhich@gmail.com
📱 9414863294, 9772380963

Monday, 25 December 2023

श्री शिव स्तुति

श्री शिव स्तुति
प्रिय पाठकों,   
मैं पंडित अंजनी कुमार दाधीच आज शिव स्तुति के बारे में यहाँ जानकारी दे रहा हूँ।
पंडित अंजनी कुमार दाधीच के अनुसार सोमवार के दिन शिवलिंग पर जल,बेलपत्र, दूध,भांग आदि चढ़ाकर शिवलिंग का पुजन करे और शिव स्तुति का पाठ करने से व्यक्ति के सारे कष्ट दूर होते हैं और शिव कृपा प्राप्त होती है।
शिव स्तुति का पाठ करने से व्यक्ति को मनोवांछित फल, समस्त सुख और मानसिक शांति की प्राप्ति होती है और सभी विपदाओं व दुखो का निवारण होता है।
।। अथ श्री शिव स्तुति।।
पशूनां पतिं पापनाशं परेशं गजेन्द्रस्य कृत्तिं वसानं वरेण्यम।
जटाजूटमध्ये स्फुरद्गाङ्गवारिं महादेवमेकं स्मरामि स्मरारिम।1।
 
महेशं सुरेशं सुरारातिनाशं विभुं विश्वनाथं विभूत्यङ्गभूषम्।
विरूपाक्षमिन्द्वर्कवह्नित्रिनेत्रं सदानन्दमीडे प्रभुं पञ्चवक्त्रम्।2।
 
गिरीशं गणेशं गले नीलवर्णं गवेन्द्राधिरूढं गुणातीतरूपम्।
भवं भास्वरं भस्मना भूषिताङ्गं भवानीकलत्रं भजे पञ्चवक्त्रम्।3।
 
शिवाकान्त शंभो शशाङ्कार्धमौले महेशान शूलिञ्जटाजूटधारिन्।
त्वमेको जगद्व्यापको विश्वरूप: प्रसीद प्रसीद प्रभो पूर्णरूप।4।
 
परात्मानमेकं जगद्बीजमाद्यं निरीहं निराकारमोंकारवेद्यम्।
यतो जायते पाल्यते येन विश्वं तमीशं भजे लीयते यत्र विश्वम्।5।
 
न भूमिर्नं चापो न वह्निर्न वायुर्न चाकाशमास्ते न तन्द्रा न निद्रा।
न गृष्मो न शीतं न देशो न वेषो न यस्यास्ति मूर्तिस्त्रिमूर्तिं तमीड।6।
 
अजं शाश्वतं कारणं कारणानां शिवं केवलं भासकं भासकानाम्।
तुरीयं तम:पारमाद्यन्तहीनं प्रपद्ये परं पावनं द्वैतहीनम।7।
 
नमस्ते नमस्ते विभो विश्वमूर्ते नमस्ते नमस्ते चिदानन्दमूर्ते।
नमस्ते नमस्ते तपोयोगगम्य नमस्ते नमस्ते श्रुतिज्ञानगम्।8।
 
प्रभो शूलपाणे विभो विश्वनाथ महादेव शंभो महेश त्रिनेत्।
शिवाकान्त शान्त स्मरारे पुरारे त्वदन्यो वरेण्यो न मान्यो न गण्य:।9।
 
शंभो महेश करुणामय शूलपाणे गौरीपते पशुपते पशुपाशनाशिन्।
काशीपते करुणया जगदेतदेक-स्त्वंहंसि पासि विदधासि महेश्वरोऽसि।10।
 
त्वत्तो जगद्भवति देव भव स्मरारे त्वय्येव तिष्ठति जगन्मृड विश्वनाथ।
त्वय्येव गच्छति लयं जगदेतदीश लिङ्गात्मके हर चराचरविश्वरूपिन।11।

।।इति श्रीमच्छंकराचार्यविरचितो वेदसारशिवस्तवः संपूर्णः।।
***********************************************
Pandit Anjani Kumar Dadhich 
पंडित अंजनी कुमार दाधीच
कुंडली विश्लेषक वास्तुविद एवं अंक ज्योतिषी 
panditanjanikumardadhich@gmail.com
📱 9414863294, 9772380963

Thursday, 21 December 2023

विष्णु अष्टोत्तर शतनाम स्तोत्रम्

विष्णु अष्टोत्तर शतनाम स्तोत्रम्
पंडित अंजनी कुमार दाधीच के अनुसार गुरुवार के दिन भगवान विष्णु की पुजा करते हुए महर्षि वेद व्यास रचित विष्णु अष्टोत्तर शतनाम स्तोत्र का पाठ करने से व्यक्ति को धन, विद्या, सुपुत्र यश और विष्णु जी की कृपा की प्राप्ति होती है। 
विष्णु अष्टोत्तर शतनाम स्तोत्र का पाठ करने से व्यक्ति को मनोवांछित फल,समृद्धि,अचल संपत्ति, स्वास्थ्य और दिव्य सुख प्राप्त होता है। 
विष्णु अष्टोत्तर शतनाम स्तोत्रम् निम्नलिखित है -
।। अथ श्री विष्णु अष्टोत्तर शतनाम स्तोत्रम्।।
अष्टोत्तरशतं नाम्नां विष्णोरतुलतेजसः ।
यस्य श्रवणमात्रेण नरो नारायणो भवेत् ॥ 1 ॥

विष्णुर्जिष्णुर्वषट्कारो देवदेवो वृषाकपिः । [वृषापतिः]
दामोदरो दीनबन्धुरादिदेवोऽदितेस्तुतः ॥ 2 ॥

पुण्डरीकः परानन्दः परमात्मा परात्परः ।
परशुधारी विश्वात्मा कृष्णः कलिमलापहा ॥ 3 ॥

कौस्तुभोद्भासितोरस्को नरो नारायणो हरिः ।
हरो हरप्रियः स्वामी वैकुण्ठो विश्वतोमुखः ॥ 4 ॥

हृषीकेशोऽप्रमेयात्मा वराहो धरणीधरः ।
वामनो वेदवक्ता च वासुदेवः सनातनः ॥ 5 ॥

रामो विरामो विरजो रावणारी रमापतिः ।
वैकुण्ठवासी वसुमान् धनदो धरणीधरः ॥ 6 ॥

धर्मेशो धरणीनाथो ध्येयो धर्मभृतांवरः ।
सहस्रशीर्षा पुरुषः सहस्राक्षः सहस्रपात् ॥ 7 ॥

सर्वगः सर्ववित्सर्वः शरण्यः साधुवल्लभः । [सर्वदः]
कौसल्यानन्दनः श्रीमान् राक्षसःकुलनाशकः ॥ 8 ॥

जगत्कर्ता जगद्धर्ता जगज्जेता जनार्तिहा ।
जानकीवल्लभो देवो जयरूपो जलेश्वरः ॥ 9 ॥

क्षीराब्धिवासी क्षीराब्धितनयावल्लभस्तथा ।
शेषशायी पन्नगारिवाहनो विष्टरश्रवः ॥ 10 ॥

माधवो मथुरानाथो मुकुन्दो मोहनाशनः ।
दैत्यारिः पुण्डरीकाक्षो ह्यच्युतो मधुसूदनः ॥ 11 ॥

सोमसूर्याग्निनयनो नृसिंहो भक्तवत्सलः ।
नित्यो निरामयश्शुद्धो वरदेवो जगत्प्रभुः ॥ 12 ॥ [नरदेवो]
हयग्रीवो जितरिपुरुपेन्द्रो रुक्मिणीपतिः ।
सर्वदेवमयः श्रीशः सर्वाधारः सनातनः ॥ 13 ॥

सौम्यः सौम्यप्रदः स्रष्टा विष्वक्सेनो जनार्दनः ।
यशोदातनयो योगी योगशास्त्रपरायणः ॥ 14 ॥

रुद्रात्मको रुद्रमूर्तिः राघवो मधुसूधनः । [रुद्रसूदनः]
इति ते कथितं दिव्यं नाम्नामष्टोत्तरं शतम् ॥ 15 ॥

सर्वपापहरं पुण्यं दिव्योरतुलतेजसः ।
दुःखदारिद्र्यदौर्भाग्यनाशनं सुखवर्धनम् ॥ 16 ॥

सर्वसम्पत्करं सौम्यं महापातकनाशनम् ।
प्रातरुत्थाय विपेन्द्र पठेदेकाग्रमानसः ॥ 17 ॥

तस्य नश्यन्ति विपदां राशयः सिद्धिमाप्नुयात् ॥ 18 ॥

।। इति श्री श्रीविष्णुपुराणे विष्णु अष्टोत्तरशतनाम स्तोत्रम् सम्पूर्णम् ॥
***********************************************

Pandit Anjani Kumar Dadhich 
पंडित अंजनी कुमार दाधीच
कुंडली विश्लेषक वास्तुविद एवं अंक ज्योतिषी
panditanjanikumardadhich@gmail.com
📱9414863294, 9772380963

#Stotra #LordVishnu #Vishnuji #108Names_Stotra_Of_Shri_Vishnu

Friday, 23 June 2023

रुद्राक्ष

रुद्राक्ष - रुद्र से उत्पन्न अंश
प्रिय पाठकों, 
16 फरवरी 2023, गुरुवार 
मैं पंडित अंजनी कुमार दाधीच आज रुद्राक्ष के बारे में यहाँ जानकारी दे रहा हूँ।
पंडित अंजनी कुमार दाधीच के अनुसार हिन्दू धर्म संस्कृति में रुद्राक्ष का बहुत महत्व है। रुद्राक्ष का संबंध भगवान शिव से है। इसी कारण से हिंदू धर्म के मानने वाले इसकी (रुद्राक्ष की) पूजा भी करते हैं। 
पंडित अंजनी कुमार दाधीच के अनुसार पौराणिक मान्यता के मुताबिक किसी कारणवश भगवान शिव की आंखों से आंसू निकल पड़े और इन्हीं आंसुओं से रुद्राक्ष के वृक्ष की उत्पत्ति हुई। इसी वजह से यह पवित्र और पूज्यनीय है।
रुद्राक्ष इंसान को हर तरह की हानिकारक ऊर्जा से बचाता है। इसका इस्तेमाल सिर्फ तपस्वियों ही नहीं बल्कि सांसारिक जीवन में रह रहे लोगों के लिए भी किया जाता है। रुद्राक्ष इंसानी जीवन में नकारात्मकता को कम करने में मदद करता है। 
रुद्राक्ष की परख 
पंडित अंजनी कुमार दाधीच के अनुसार रुद्राक्ष की परख करने के पश्चात ही रुद्राक्ष धारण करना चाहिए नहीं तो नुकसान उठाना पड़ सकता है इसलिए रुद्राक्ष का परिक्षण किया जाना चाहिए।असली रुद्राक्ष को सरसों के तेल में डालने से उसका रंग नहीं बदलता जबकि नकली रुद्राक्ष का रंग उड़ जाता है। असली रुद्राक्ष पानी में डूब जाता है, जबकि नकली रुद्राक्ष तैरता रहता है। असली रुद्राक्ष की पहचान के लिए अगर किसी नुकीली चीज से खुरचने पर उसमें से धागा निकलता है तो वह असली रुद्राक्ष है।
रुद्राक्ष धारण करने से व्यक्ति के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। यह बहुत ही लाभकारी माना गया है। रुद्राक्ष कई तरह के होते हैं सभी का प्रभाव अलग-अलग होता है। 
परंतु इसे (रुद्राक्ष) धारण करने से पहले व्यक्ति को इसके विषय में जान लेना चाहिए जो निम्नलिखित है-
पंडित अंजनी कुमार दाधीच के अनुसार रुद्राक्ष की विशेषता यह है कि इसमें एक अनोखे तरह का स्पदंन होता है जो किसी भी व्यक्ति के लिए आंतरिक उर्जा को जागृत कर एक सुरक्षा कवच बना देता है जिससे बाहरी ऊर्जाएं आपको परेशान नहीं कर पातीं। रुद्राक्ष एक खास तरह के पेड़ का बीज है। ये पेड़ आमतौर पर पहाड़ी इलाकों में एक खास ऊंचाई पर, खासकर हिमालय और पश्चिमी घाट सहित कुछ और जगहों पर भी पाए जाते हैं। अफसोस की बात यह है लंबे समय से इन पेड़ों की लकड़ियों का इस्तेमाल भारतीय रेल की पटरी बनाने में होने की वजह से, आज देश में बहुत कम रुद्राक्ष के पेड़ बचे हैं। आज ज्यादातर रुद्राक्ष नेपाल, बर्मा, थाईलैंड या इंडोनेशिया से लाए जाते हैं।
पंडित अंजनी कुमार दाधीच के अनुसार रुद्राक्ष धारण करने के कुछ नियम होते हैं जो निम्नलिखित है -
✷ रुद्राक्ष धारण करने से पहले इसे शिव जी को समर्पित करना चाहिए।
✷ रुद्राक्ष धारण करने वाले को सात्विक रहने के साथ-साथ आचरण को शुद्ध रखना चाहिए। रुद्राक्ष धारण करने वालों को मांस, मदिरा आदि चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए।
✷ शास्त्रों में बताया गया है कि भगवान भोलेनाथ जन्म और मृत्यु से परे हैं और उनके अंश(रुद्राक्ष) को भी जन्म और मृत्यु से जुड़े स्थानों पर नहीं पहनकर जाना चाहिए। इसी कारण से जब किसी की शवयात्रा में अगर शामिल हो रहे हैं तो रुद्राक्ष को उस वक्त धारण नहीं करना चाहिए और साथ ही रुद्राक्ष को कभी भी प्रसूति कक्ष अर्थात जहां बच्चे का जन्म हुआ है उस कक्ष में रुद्राक्ष को धारण करने से बचना चाहिए। हालांकि बच्चे के जातकर्म संस्कार पूरा हो जाने के बाद यह बंदिश खत्म हो जाती है। 
✷ मानवीय क्रियाओं में कुछ ऐसी क्रियाएं होती है जब शरीर अशुद्ध हो जाता है। पहला शारीरिक संबंध क्रियान्वयन के दौरान रुद्राक्ष को धारण नहीं करना चाहिए और दूसरा महिलाओं को भी मासिक धर्म के दौरान रुद्राक्ष धारण करना वर्जित माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि इन परिस्थितियों में रुद्राक्ष में मौजूद शक्तियां निष्क्रिय हो जाती हैं।
✷ रुद्राक्ष को सोने से पहले हमेशा उतार देना चाहिए। क्योंकि जब इंसान सो जाता है तब शरीर निस्तेज और अशुद्ध रहता है। व्यवहारिक तौर पर भी देखें तो सोने के समय रुद्राक्ष के टूटने का डर भी रहता है इसलिए सोने से पहले इसको उतारने का विधान है। रुद्राक्ष को बिना स्नान किए नहीं छूना चाहिए। स्नान करने के बाद शुद्ध करके ही इसे धारण करें।
✷ रुद्राक्ष को एक बार निकाल लेने के बाद उस पवित्र स्थान पर रखना चाहिए जहां आप पूजा करते हैं। रुद्राक्ष को तुलसी की माला की तरह की पवित्र माना जाता है।
✷ रुद्राक्ष को धारण कर लिया है तो अब इसे किसी और को बिल्कुल न देंना चाहिए और इसके साथ ही दूसरे के द्वारा दी गई रुद्राक्ष को बिल्कुल धारण न करना चाहिए। 
✷ रुद्राक्ष को कलाई, कंठ या गले पर धारण किया जाना चाहिए। इसे कंठ या गले में धारण करना सर्वोत्तम माना गया है। रुद्राक्ष की माला धारण करते समय यह ध्यान रखें कि रुद्राक्ष की संख्या हमेशा विषम होनी चाहिए।1, 27, 54 या 108 की संख्या में ही रुद्राक्ष धारण करना चाहिए और साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि माला 27 मनकों से कम की नहीं होनी चाहिए।
 ✷ रुद्राक्ष धारण करने का सबसे उचित समय सावन माह और महाशिवरात्रि है। इसके अलावा इसे सोमवार को भी धारण किया जा सकता है। रुद्राक्ष को धारण करते समय गंगाजल से शुद्ध करते हुए भगवान शिव का मनन करते हुए भगवान शिव के मंत्र 'ओम् नम: शिवाय' की माला का 108 बार जाप करते हुए धारण करना चाहिए।
✷ रुद्राक्ष को धारण करते समय यह ध्यान रखना चाहिए कि वह (रुद्राक्ष) लाल धागे में पहना चाहिए।रुद्राक्ष को कभी भी काले धागे में धारण नहीं करना चाहिए। रुद्राक्ष को वैसे तो केवल धागे में माला की तरह पिरोकर भी धारण किया जा सकता है लेकिन इसके अलावा तांबा चांदी या सोने में जड़वाकर भी रुद्राक्ष धारण कर सकते हैं।
विभिन्न प्रकार के रुद्राक्ष और उनके फल 
रूद्राक्ष एक से लेकर 21 मुखी तक होते हैं जिनका संबंध अलग-अलग देवी देवताओं से होता ही है साथ ही इन रूद्राक्षों के फायदे भी अलग-अलग होते हैं तो पंडित अंजनी कुमार दाधीच के अनुसार हर प्रकार के रूद्राक्ष और उनसे होने वाले फल निम्नलिखित है -
एक मुखी रुद्राक्ष- यह साक्षात् शिव का स्वरुप माना जाता है। यह चैतन्य स्वरूप पारब्रह्म का प्रतीक है। इसे धारण करने वाले व्यक्ति के जीवन में किसी प्रकार का अभाव नही रहता तथा जीवन में धन, यश, मान-सम्मान, की प्राप्ति होती रहती है तथा लक्ष्मी चिर स्थाई रूप से उसके घर में निवास करती है। एकमुखी रूद्राक्ष को धारण करने से सभी प्रकार के मानसिक एवं शारीरिक रोगों का नाश होने लगता है तथा उसकी समस्त मनोकामनाएं स्वतः पूर्णं होने लगती हैं। सिंह राशि वालों के लिए अत्यंत शुभ होता है। जिनकी कुंडली में सूर्य से सम्बंधित समस्या है उन्हें इसे धारण करना चाहिए।
दो मुखी रुद्राक्ष- यह अर्धनारीश्वर स्वरुप माना जाता है।यह मान-सम्मान एवं बुद्धि को बढ़ाने वाला रुद्राक्ष है। इसे धारण करने से मन में शांति तथा चित्त में एकाग्रता आने से आध्यात्मिक उन्नति तथा सौभाग्य में वृद्धि होती है। कर्क राशि वालों के लिए यह रुद्राक्ष उत्तम परिणाम देता है। 
तीन मुखी रुद्राक्ष- यह रुद्राक्ष अग्नि और तेज का स्वरुप होता है। इस रूद्राक्ष में ब्रह्मा, विष्णु एवं महेश की त्रिगुणात्मक शक्तियां समाहित होती हैं। यह परम शांति, खुशहाली दिलाने वाला रुद्राक्ष है। इसे धारण करने से घर में धन-धान्य, यश, सौभाग्य की वृद्धि होने लगती है। जो बच्चे पढ़ाई में कमजोर होते हैं। उनके लिए यह अत्यंत लाभकारी होता है। मेष और वृश्चिक राशि वाले व्यक्तियों के लिए यह उत्तम माना जाता है। मंगल दोष के निवारण के लिए इसी रुद्राक्ष को धारण किया जाता है।
चार मुखी रुद्राक्ष- यह ब्रह्मा का स्वरुप माना जाता है।यह मनुष्य को धर्म,अर्थ,काम और मोक्ष देने वाला है। जो सज्जन वेद,पुराण तथा संस्कृत विषयों के अध्यन में रूचि रखते हैं,उन्हें चार मुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए। इसे धारण करने वाले व्यक्ति की वाक शक्ति प्रखर तथा स्मरण शक्ति तीव्र हो जाती है और शिक्षा के क्षेत्र में व्यक्ति अग्रणी हो जाता है। मिथुन और कन्या राशि के लिए यह सर्वोत्तम रुद्राक्ष है। त्वचा के रोगों, मानसिक क्षमता, एकाग्रता और रचनात्मकता में इसका विशेष लाभ होता।
पांच मुखी रुद्राक्ष - पांच मुखी रूद्राक्ष को साक्षात परमेश्वर रूद्र का स्वरूप बताया है। यह पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होता है एवं माला के लिए इसी रूद्राक्ष का उपयोग किया जाता है। पंचमुखी रूद्राक्ष को किसी भी साधना में सिद्धि एवं पूर्णं सफलता दायक माना गया है। इसे धारण करने से जहरीले जंतु एवं भूत-प्रेत व जादू-टोने से रक्षा होती है तथा मानसिक शांति और प्रफुल्लता प्रदान करते हुए मनुष्य के समस्त प्रकार के पापों तथा रोगों को नष्ट करने में समर्थ है। इसको कालाग्नि भी कहा जाता है। इसको करने से मंत्र शक्ति और ज्ञान प्राप्त होता है। इसका संबंध बृहस्पति ग्रह से है।
छः मुखी रुद्राक्ष - इसको भगवान कार्तिकेय का स्वरुप माना जाता है।छःमुखी रूद्राक्ष को धारण करने से मनुष्य की खोई हुई शक्तियां पुनः जागृत होने लगती हैं। स्मरण शक्ति प्रबल तथा बुद्धि तीव्र होती है तथा धर्म, यश तथा पुण्य प्राप्त होता है। स्त्रियों के रोगों के लिए भी छह मुखी रुद्राक्ष अति उत्तम है। इसे ज्ञान और आत्मविश्नास के लिए खास माना जाता है। यह शुक्र ग्रह के लिए लाभकारी होता है।
सात मुखी रुद्राक्ष - इसको सप्तऋषियों का स्वरुप माना जाता है। इसे धारण करने से धन, संपति, कीर्ति और विजय की प्राप्ति होती है तथा कार्य व्यापार में निरंतर वृद्धि होती है। इसके धारण से मन्त्रों के जप का फल प्राप्त होता है। इससे आर्थिक संपन्नता प्राप्त होता है। इसका संबंध शनि ग्रह से है।
आठ मुखी रुद्राक्ष - इसे अष्टदेवियों का स्वरुप माना जाता है और देवों में प्रथम पूज्य गणेशजी का स्वरुप है। आठमुखी रुद्राक्ष धारण करने से लेखन कला में निपुण और रिद्धि-सिद्धि की प्राप्ति होती है। इसे धारण करने से दिव्य ज्ञान की प्राप्ति, चित्त में एकाग्रता तथा  मुकदमों में सफलता प्राप्त होती है। अष्टमुखी रुद्राक्ष अनेक प्रकार के शारीरिक रोगों को भी दूर करता है। इसे धारण करने से अष्टसिद्धियों की प्राप्ति में सहायता होती हैं। इसे राहु संबंधित समस्या से छुटकारा मिलता है।
नौ मुखी रुद्राक्ष- नौमुखी रूद्राक्ष नवदुर्गा तथा नवग्रह का स्वरुप होने के कारण अधिक फलदायक और परम सुखदायक है। इसे धारण करने से समस्त प्रकार की साधनाओं में सफलता प्राप्त होती है। यह अकाल मृत्यु निवारक, शत्रुओं को परास्त करने, मुकदमों में सफलता प्रदान करने तथा धन, यश तथा कीर्ति प्रदान करने में समर्थ है। इसे धारण करने से शक्ति, साहस और निडरता प्राप्त होती है। ये धन-सम्पत्ति, मान-सम्मान, यश बढ़ाने में सहायक साबित होता है।
दस मुखी रुद्राक्ष - दसमुखी रूद्राक्ष भगवान विष्णु का स्वरुप माना जाता है। इसे धारण करने से सभी प्रकार के लौकिक तथा पारलौकिक कामनाओं की पूति होती है। समस्त प्रकार के विघ्न बाधाओं तथा तांत्रिक बाधाओं से रक्षा करते हुए सुख-सौभाग्य की प्राप्ति होती है। इसे धारण करने से दमा, गठिया, पेट, और नेत्र संबंधी रोगों से छुटकारा मिलता है। इसके अलावा मुख्य रूप से नाकारात्मक शक्तियों से बचाता है।
ग्यारह मुखी रुद्राक्ष - इसको धारण करन से आत्मविश्वास और निर्णय लेने की क्षमता बढ़ती है। धार्मिक मान्यता है कि यह प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाने में सहयोगी होता है।
बारह मुखी रुद्राक्ष - इसको धारण करने से उदर रोग, ह्रदय रोग, मस्तिष्क से संबंधित रोगों में लाभ मिलता है। इसके अलावा सफलता प्राप्ति के लिए भी पहना जाता है।
तेरह मुखी रुद्राक्ष - इसको वैवाहिक जीवन को सफल बनाने के लिए पहना जाता है। इसका संबंध शुक्र ग्रह से है।
चौदह मुखी रुद्राक्ष - इसको धारण करने से छठी इंद्रीय जागृत होने और सही निर्णय लेने की क्षमता प्रदान करता है।
गौरीशंकर रूद्राक्ष- इसे शिव तथा शक्ति का मिला हुआ स्वरूप माना गया है। यह प्राकृतिक रूप से वृक्ष पर ही जुड़ा हुआ उत्पन्न होता है। इसे धारण करने पर शिव तथा शक्ति की संयुक्त कृपा प्राप्त होती है, यह आर्थिक दृष्टि से पूर्णं सफलता दायक होता है। इसे गले में धारण करने से सुख-शांति, मान-सम्मान में वृद्धि होती है। दुःख-दरिद्रता आदि व्याधियां उस मनुष्य के पास नहीं आती हैं।
रुद्राक्ष धारण करने से होने वाले लाभ या फायदे निम्नलिखित है -
पंडित अंजनी कुमार दाधीच के अनुसार रुद्राक्ष पहनने से असंख्य लाभ (फायदे) होते हैं। इस बात में कोई भी संदेह नहीं है। विज्ञान भी रुद्राक्ष की चमत्कारिता की बात को स्वीकार करता है।
✿ रुद्राक्ष पहनने से भगवान शिव की विशेष कृपा होती है जिससे कुण्डली के दोष दूर होते हैं।  
✿ रुद्राक्ष पहनने से शीघ्र ही मन शान्त होता है व आकर्षक फैलता है।
✿ दिमाग शान्त होता है।
✿ तनाव को दूर करता है।
✿ मानसिक बीमारी दूर होती है।
✿ वैवाहिक जीवन सुखमय बनता है।
✿ जीवन में प्रेम बढने लगता है।
✿ मष्तिष्क पर नियंत्रण होता है।
✿ अलग अलग रुद्राक्ष अलग अलग कामनाओं की पूर्ति करता है जैसे कि 12 मुखी रुद्राक्ष- धन प्राप्ति के लिए
1 मुखी रुद्राक्ष- सुख व मोक्ष प्राप्ति हेतु
3 मुखी रुद्राक्ष- ऐश्वर्य प्राप्ति हेतु।
✿ अगर विवाह में अड़चनें आ रही हैं तो गौरी शंकर रुद्राक्ष माला धारण करने से शादी विवाह से जुड़ी सभी समस्याओं से निजात मिलता है।
✿ अगर किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं या फिर पढ़ाई में मन नहीं लग रहा है तो 5 मुखी धारण करना चाहिए।
✿ सेहत संबंधी परेशानियों से निजात पाने के लिए  11 मुखी रुद्राक्ष पहनना चाहिए। 
✿ इसके अलावा नौकरी में परेशानी आ रही है तो 3 मुखी रुद्राक्ष पहनना चाहिए।
✿ अगर किसी को भी मदिरा जैसी कोई और बुरी आदत की लत लग गई है तो 5 मुखी रुद्राक्ष की माला पहनना चाहिए जिससे जल्द ही गलत आदत छूट जाएगी।
रुद्राक्ष धारण करने से होने वाले नुकसान 
पंडित अंजनी कुमार दाधीच के अनुसार रुद्राक्ष के लाभ तो अनगिनत हैं लेकिन इसके साथ ही साथ कुछ ऐसे नियम भी हैं जो इसे धारणा करने वाले व्यक्ति को हमेशा याद रखने चाहिए क्योंकि इन नियमों की अनदेखी या उल्लंघन करने वाले व्यक्ति पर शिव का प्रकोप बरसता है उस व्यक्ति से संबंधित सभी व्यक्तियों या उसके आसपास मौजूद लोगों को भी इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है।
☆ रुद्राक्ष पहनने के बाद नियम का पालन ना करने से यह व्यक्ति को पथभ्रष्ट कर देता है।
☆शराब पीने से या मांस खाने से रुद्राक्ष का बुरा असर पड़ता है।
☆बिना नियम पूर्वक पहना गया रुद्राक्ष मन को आस्थिर कर देता है।
☆ महिलाएं अगर पीरियड टाइम में इस माला को पहनेंगी तो उनके लिए जी यह बहुत ही नुकसानदेह हो सकता है।
लेखक - Pandit Anjani Kumar Dadhich
पंडित अंजनी कुमार दाधीच
Nakshatra jyotish Hub
नक्षत्र ज्योतिष हब
Panditanjanikumardadhich@gmail.com
Phone No-6377054504,9414863294

Friday, 21 April 2023

अक्षय तृतीया के उपाय

अक्षय तृतीया के उपाय
प्रिय पाठकों, 
21अप्रैल 2023, शुक्रवार 
मैं पंडित अंजनी कुमार दाधीच आज अक्षय तृतीया के उपायों के बारे में यहाँ जानकारी दे रहा हूँ।
पंडित अंजनी कुमार दाधीच के अनुसार वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया के रूप में मनाया जाता है। अक्षय तृतीया तिथि का हिन्दू धर्म में अत्यंत महत्व है। अक्षय तृतीया एक ऐसी तिथि है जसका कोई क्षय न हो। अक्षय तृतीया को आखा तीज के नाम से भी जाना जाता है। अक्षय तृतीया एक ऐसा अबूझ मुहूर्त है जिसमें बिना किसी मुहूर्त या ग्रह दिशा देखे मांगलिक कार्य जैसे कि विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश आदि किये जा सकते हैं। अक्षय तृतीया के दिन मां लक्ष्‍मी के साथ भगवान विष्‍णु की भी पूजा करनी चाहिए। इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा का विशेष विधान भी है। ऐसा माना जाता है कि अक्षय तृतीया के दिन श्री नारायण विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करने से दसों दिशाओं से सौभग्य जाग उठता है। क्योंकि देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु पति-पत्नी हैं। ऐसे में भूलकर भी दोनों की अलग अलग या किसी एक की पूजा ना करनी चाहिए और ऐसा करने से भी मां लक्ष्‍मी प्रसन्‍न होती हैं और दांपत्‍य जीवन खुशहाल रहने का आशीर्वाद देती हैं। मां लक्ष्‍मी की कृपा से आपके घर में कभी धन वैभव की कमी नहीं होती। इसके साथ ही इस दिन गणेशजी का भी आह्वान करना चाहिए। अक्षय तृतीया पर निम्नलिखित उपाय करने से धन लाभ एवं सुख-समृद्धि की वृद्धि होती है-
✯अक्षय तृतीया के दिन प्रात:काल स्नानादि नित्य कर्म से निवृत्त होकर के पूजा स्थान पर उन से बना आसन या दरी बिछा कर पूर्व या उत्तर की ओर मुंह करके बैठें और एक चौकी पर लाल वस्त्र बिछाकर एक कांसी की थाली में रोली(कुंकुम) से अष्ट दल बना कर मां लक्ष्‍मी के साथ भगवान विष्‍णु की प्रतिमा और भगवान गणेश की मूर्ति मध्य में रखकर घी का दीप जलाएं। ओम् श्रीं श्रियै नम: इस मंत्र का जाप करते हुए पंचामृत अर्थात दूध, दही, घी, शहद, शक्कर आदि से अभिषेक करने के बाद शुद्ध जल डालें और साथ ही एक दक्षिणावर्ती शंख लेकर उसकी भी पंचोपचार पूजन कर शंख मे साबूत चावल शंख में भरकर उस चावल से भरे शंख से लक्ष्मी और भगवान नारायण का अभिषेक करें। इसके बाद  मां लक्ष्‍मी और भगवान नारायण को मखाने की खीर का भोग लगाएं। इसके बाद मां लक्ष्‍मी के कनकधारा स्तोत्र और श्री सुक्त और लक्ष्मी नारायण हृदय स्तोत्र का पाठ करें। ऐसा करने से आपके घर की संपत्ति में वृद्धि होती है।
✯ अक्षय तृतीया के दिन प्रात:काल स्नानादि नित्य कर्म से निवृत्त होकर के पूजा स्थान पर उन से बना आसन या दरी बिछा कर पूर्व या उत्तर की ओर मुंह करके बैठें और एक चौकी पर लाल वस्त्र बिछाकर एक कांसी की थाली में रोली(कुंकुम) से अष्ट दल बना कर मां लक्ष्‍मी की मूर्ति के साथ साथ दक्षिणावर्ती शंख श्री लक्ष्मी चरण पादुका, लक्ष्मी जी की मूर्त, अष्टलक्ष्मी यंत्र, रक्त गुंजा, श्रीयंत्र,11गोमती चक्र, काली हल्दी, लक्ष्मीकारक कौडिय़ां, नाग केशर, 11 कौड़ियों आदि को भी पूजा स्थान पर रख सकते हैं जिन्हें सदा ही लक्ष्मी प्रदायक माना गया है। इन सब की पुजा केसर और हल्दी से पंचोपचार विधि से पूजन करें और मां लक्ष्मी की मूर्ति और श्री यंत्र को घरकी आलमारी या तिजोरी में लाल वस्त्र बिछाकर विराजमान कर देवें बाकी सभी वस्तुओं को
लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी या पूजा स्थान पर रख देवे। इस से देवी लक्ष्मी आप पर प्रसन्न होती है।
✯ अक्षय तृतीया पर दान देने वाला सूर्य लोक को प्राप्त होता है। इस तिथि को जो व्रत करता है वह ऋद्धि, वृद्धि एवं श्री से संपन्न होता है। इस दिन किए गए कर्म अक्षय हो जाते हैं। अत: इस दिन शुभ कर्म ही करने चाहिए। इस दिन जौ, भूमि, तिल, स्वर्ण, घी, वस्त्र, धान्य, गुड़, चांदी, नमक, शहद और कन्या आदि बारह वस्तुओं का दान का महत्व है। जो भी भूखा हो वह अन्न दान का पात्र है। जो जिस वस्तु की इच्छा रखता है यदि वह वस्तु उसे बिना मांगे दे दी जाए तो दाता को पूरा फल मिलता है। सेवक को दिया दान एक चौथाई फल देता है। कन्या दान इन सभी दानों में सर्वाधिक महत्वपूर्ण है इसीलिए इस दिन कन्या का विवाह किया जाता है।
 
लेखक - Pandit Anjani Kumar Dadhich
पंडित अंजनी कुमार दाधीच
Nakshatra jyotish Hub
नक्षत्र ज्योतिष हब
📧panditanjanikumardadhich@gmail.com
फोन नंबर - 9414863294

Sunday, 5 March 2023

हनुमत्सहस्त्रनाम स्तोत्र

हनुमत्सहस्त्रनाम स्तोत्र 

प्रिय पाठकों, 
5 मार्च 2023, रविवार 
मैं पंडित अंजनी कुमार दाधीच आज हनुमत्सहस्त्रनाम स्तोत्र के बारे में यहाँ जानकारी दे रहा हूँ।
पंडित अंजनी कुमार दाधीच के अनुसार हनुमत्सहस्त्रनाम स्तोत्र का वर्णन बृहज्ज्योतिषार्णव में किया गया है। महर्षि बाल्मीकि के अनुसार सर्वप्रथम श्री रामचंद्रजी ने श्री हनुमान सहस्त्रनाम स्तोत्र से हनुमान जी की स्तुति की थी। हनुमान जी को अपना इष्ट देव मानने वालो को हनुमत्सहस्त्रनाम का पाठ प्रतिदिन करना चाहिए। 
इस सहस्त्रनाम स्तोत्र का पाठ जो मनुष्य करता है उसके समस्त दु:ख नष्ट हो जाते हैं तथा उसकी ऋद्धि एवं सिद्धि चिरकाल तक स्थिर रहती है।
पंडित अंजनी कुमार दाधीच के अनुसार हनुमत्सहस्त्रनाम स्तोत्र के पाठ का लाभ निम्नलिखित है -
✿  पंडित अंजनी कुमार दाधीच के अनुसार इस हनुमत्सहस्त्रनाम स्तोत्र का प्रतिदिन डेढ़ मास तक तीनों समय पाठ करने से सभी उच्च पदवी के लोग साधक के अधीन हो जाते हैं। 
✿ पीपल के जड़ पर बैठ कर हनुमत्सहस्त्रनाम स्तोत्र का पाठ करने से शत्रुजन्य भय नष्ट होता है तथा समस्त सिद्धियों की प्राप्ति होती है । 
✿ इस स्तोत्र का पाठ करने से सभी प्रकार के रोग (ज्वर, अपस्मार, मिर्गी, हिस्टीरिया आदि) नष्ट हो जाते हैं तथा सुख, सम्पत्ति आदि प्राप्त होते हैं और मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की कृपा से साधक को स्वर्ग एवं मोक्ष की प्राप्ति होती है। 
✿ जो कोई भी व्यक्ति इस स्तोत्र का नित्य पाठ करता है और सुनता अथवा सुनाता है वह पवन पुत्र हनुमान जी की कृपा से सभी मनोवांछित फल को प्राप्त करता है। 
✿ इस स्तोत्र के प्रयोग से बंध्या (बांझ) स्त्री को पुत्र की प्राप्ति होती है ।

हनुमत्सहस्त्रनाम स्तोत्र के पाठ की विधि 

पंडित अंजनी कुमार दाधीच के अनुसार हनुमत्सहस्त्रनाम स्तोत्र के पाठ की विधि निम्नलिखित है- 
हर एक मंगलवार एवं शनिवार को ब्रह्म मुहुर्त में स्नान कर हनुमान जी की मूर्ति या तस्वीर के सामने पूर्व दिशा में मुख करके आसन बिछाकर बैठकर हनुमानजी के सम्मुख तेल की दीप तथा धूप निवेदित करने के बाद दाहिने हाथ में जल लेकर विनियोग “ओम् अस्य श्री हनुमत्सहस्त्रनाम ..” से आरम्भ कर “ जपे विनियोग ” तक पढ़कर भूमि पर जल छोड़ देना चाहिए।
जिस कार्य के लिये हनुमान सहस्त्रनाम का पाठ किया जाये उसे विनियोग में “ मम सर्वोपद्रव शान्त्यर्थ ” की जगह बोलना के बाद न्यास तथा ध्यान कर के पाठ आरम्भ करना चाहिए।
लेखक - Pandit Anjani Kumar Dadhich
पंडित अंजनी कुमार दाधीच
Nakshatra jyotish Hub
नक्षत्र ज्योतिष हब
📧panditanjanikumardadhich@gmail.com
फोन नंबर - 9414863294

Wednesday, 1 March 2023

meaning of the individual numbers

Meaning of the Individual Numbers

Dear Readers, 
March 01, 2023, Wednesdays 
l Pandit Anjani Kumar Dadhich is giving information about Meaning of the Individual Numbers here today.
As the Pandit Anjani Kumar Dadhich says that there is a significant amount of literature available on the meaning of the individual numbers, with more detailed interpretation depending on where in your numerological chart they appear you can and should spend time researching the meaning of your individual numbers. Nevertheless, below is an outline guide for the single digit numbers from 1-9 and the Master Numbers to get you started. For more detailed information on all Numerology numbers -
 1 – Unity, beginnings, and creativity as well as mental and physical activity. It expresses leadership and a spotlight type individuality. It indicates being organized, ambitious, and a tendency to go over the top.

2 – A dualist number with traits such as yielding, receptiveness, accepting, forgiving and stability. It is a sign of devotion to truth and simplicity and often indicates a follower who is supportive, but sometimes overly subservient.

3 – Representing the trinity, three is a number of activity, harmony, and pleasure. Versatile and social, it is a sign of optimism, and the power to bring light into the lives of others.

4 – This number represents matter and reflects the 4 seasons, the 4 elements, 4 directions, 4 sides of a cube. It is a symbol of stability and determination, and perhaps rigidity.

5 – The number of the senses and the stars, it is a sign of restlessness, liveliness, and adventurousness. An impatient soul with a quick wit and a quick temper.

6 – A symbol of nurturing warmth and domestic harmony, it is a sign of support, harmony, and responsibility.

7 – A holy number reflecting the 7 days of creation, 7 pillars of wisdom and 7 chakras, it is a symbol of strength and psychic ability.

8 – A number of material matters and practicality, it relates to wealth in the material realm, but also the eightfold path from materialism to Nirvana.

9 – A number of achievement and completion, it represents broad vision and achievement.

Master Numbers
These numbers are considered to carry more potential than other numbers and to be highly charged.

11 – Represents instinct and is the most intuitive of all the numbers. It represents connection to the subconscious and gut feeling.

22 – Is a pragmatic number of doing and represents lofty goals brought down to earth and made into something real.

33 – A combination of 11 and 22, this represents a more altruistic side of life, doing things for the greater good rather than personal gain.

Written by - Pandit Anjani Kumar Dadhich
पंडित अंजनी कुमार दाधीच
Nakshatra jyotish Hub
नक्षत्र ज्योतिष हब
📧panditanjanikumardadhich@gmail.com
फोन नंबर - 9414863294

Friday, 24 February 2023

कुंडली और कैरियर

कुंडली और केरियर
कुंडली और कैरियर  
प्रिय पाठकों, 
24फरवरी2023, शुक्रवार 
मैं पंडित अंजनी कुमार दाधीच आज कुंडली और कैरियर के बारे में यहाँ जानकारी दे रहा हूँ।
पंडित अंजनी कुमार दाधीच के अनुसार अपने व्यक्तित्व के अनुकूल या लाभदायक व्यवसाय (व्यापार) और नौकरी का चयन न कर पाते हैं जो अपनी रुचि के विपरीत है या जिसमे हम अपनी योग्यताओं या क्षमताओं का उपयोग पूरी तरह से नहीं कर पाते हैं। इस सम्बन्ध में ज्योतिष अच्छा मार्गदर्शन दे सकता है।
पंडित अंजनी कुमार दाधीच के अनुसार लाभ और उज्ज्वल भविष्य के लिए रोजगार के हजारो व्यवसाय में से किसी एक लाभदायक व्यवसाय का चयन करना वास्तव में अत्यंत कठिन है। परन्तु विभिन्न व्यवसायों या रोजगार को दर्शाने वाले विभिन्न भावों का विश्लेषण निम्नलिखित है। 
पंडित अंजनी कुमार दाधीच के अनुसार रोजगर को दर्शाने वाले भाव- कुण्डली के बारह भावों में से द्वितीय भाव धन का होता है। सप्तम भाव रोजगार का है। नवम भाव भाग्य का प्रतिनिधित्व करता है और ग्यारहवां भाव लाभ का है।जातक किन ग्रहों से संबंधित कार्य करेगा यह तय करना इन चार भावों के द्वारा ही सम्भव है।धन (द्वितीय)भाव व्यक्ति के बैंक बैलेंस को दर्शाता है। दैनिक रोजगार (सप्तम) भाव व्यक्ति की आजीविका से संबंधित है।
भाग्य (नवम) भाव व्यक्ति के भाग्योदय और भाग्योदय और भाग्य सम्बन्धी उतर चढ़ाव को व्यक्त करता है। लाभ (एकादश) भाव क्षेत्र विशेष की तरह संकेत देता है जहाँ से लाभ की आशा की जा सकती है।अब यहाँ समस्या उत्पन्न होती है कि किस भाव के स्वामी विशेष की प्रकृति के अनुसार वास्तु या व्यवसाय का चयन किया जाए। इस समस्या का पहला सूत्र है की जिस भाव का स्वामी सर्वाधिक बली हो अर्थात स्वराशिगत उच्चस्थ या वार्गोत्तमी हो उस ग्रह में संबंधित व्यवसाय वास्तु या नौकरी करने से लाभ होता है। हालांकि ये सब प्रचलित सूत्र है लेकिन मेरी धारणा है कि सूर्य से दशम में जो ग्रह हो उससे संबंधित व्यवसाय करने से लाभ होता है। उदाहरण के लिए सूर्य यदि मकर राशि में हो तो मकर से दसवीं राशि तुला के स्वामी शुक्र से संबंधित व्यवसाय को अपनाने से लाभ की संभावना अधिक होती है। इसके अलावा आय (लाभ) भाव इन चारों भावों में सबसे महत्वपूर्ण है। सूर्य से दशमेश के अलावा लाभ भाव पर अवश्य दृष्टि डालनी चाहिए। अनुभव में आता है कि जब जातक के जन्मांक के एकादश भाव में पाप ग्रह (शनि,मंगल,राहु) हो तो किसी भी तरह का व्यवसाय क्यों न किया जाए, लाभ की स्थिति काफी विलंब से ही आ पाती है। इन चारों भाव और सूर्य से दशमेश की परस्पर शक्ति के आकलन के बाद किसी एक ग्रह का चयन करना चाहिए। निश्चित ग्रह को पकड़ लेने के पश्चात उस ग्रह से संबंधित व्यवसाय का चयन करना चाहिए| यहां पाठकों को बता दूं कि इस अध्याय में व्यवसाय शब्द का व्यापक अर्थों में प्रयोग किया गया है।
उदाहरण के लिए आप कैसा भी कार्य करें, उसे व्यवसाय ही माना गया है।लोहे के उत्पादों की फैक्टरी का मालिक होना और लोहे की फैक्टरी में एक श्रमिक या प्रबंधक का काम करना दोनों को लोहे का ही व्यवसाय मानकर लिखा गया है।
ग्रह और उनसे संबंधित कैरियर क्या क्या होने चाहिए जो निम्नलिखित हैं -
✷ सूर्य- फायनेंसर, गोल्डस्मिथ, बीज, विक्रेता, चमड़े की वस्तुओं का निर्माता और विक्रेता, एंटीवायोटिक मेडिसिन मैन्युफैक्चर, स्कूल, कालेज, प्रबंधक, मैनेजमेंट, फार्मेसिस्ट, अस्पताल कर्मी, सामाजिक कार्यकर्ता, उत्पादन प्रबंधक आर्किटेक्ट इन्वेस्टमेंट आदि।
✷चन्द्र- लाइब्रेरियन, रिसेप्शनिस्ट लेखक, गारमेंट, डिजाइनर, चप्पल, जूता, डिजाइनर, कांसेप्ट फिल्म ड्रेस डिजाइनर, ट्यूटर, सलाहकार, सूचना अधिकारी, जिंगल राइटर, मनोवैज्ञानिक, फोरेंसिक वैज्ञानिक, पटकथा लेखक, गीतकार, ट्रैवल एजेंट, कैरियर काउंसलर, आयात-निर्यात कर्ता, ट्रांसपोर्ट, कंपनी आनर, प्रकाशन, काव्य सृजन, लघु पत्रिका का संपादन/प्रकाशन, सिल्वर स्मिथ साल्ट मर्चेंट आदि।
 मंगल- सेना अधिकारी, प्रापर्टी डीलर, डिटेक्टिव सर्जन, मेडिकल शॉप, पुलिस अधिकारी अग्निशमन आफिसर प्रोफेशनल स्पोर्ट्स प्लेयर, हेल्थ वर्कर, सिक्योरिटी सर्विस, चोर बुरा धमकाकर हफ्ता वसूली करने वाला, भूगर्भ विशेषज्ञ, सर्जिकल इंस्ट्रूमेंट मैन्युफैक्चरर और विक्रेता, भूमाफिया, हथियार विक्रेता आदि।
✷ बुध- सी.ए. लेख-विश्लेषक, क्लर्क, फीचर, संपादक, प्रकाशक, हाबी क्लास टीचर, प्रोफेशनल वक्ता, इंवेस्टमेंट प्रबंधक, कैश प्रबंधक, रीटेल शॉप, जनरल स्टोर, एकाउंट्स एग्जीक्यूटिव, लेखक, स्किन केयर विशेषज्ञ, टीवी समाचार वक्ता, जालसाज, छोटे गबन करने वाला, बुक बाइंडर, प्रूफ रीडर, कंपोजर, बैंक कर्मी, गणितज्ञ किराने का दुकानदार, मेलों का आयोजक आदि।
✷ बृहस्पति(गुरु)- सरकारी साहित्य संस्थाओं के अधिकारी, ग्वाला, वेब पेज डिजाइनर, संगठन, प्रबंधक आर्किटेक्ट, फ्रीलांस मैनेजमेंट कंसलटेंट, कम्प्यूटर प्रोग्रामर, राजनीतिज्ञ, व्यवसायी, संपादक, कालेज प्रोफेसर, वकील, मंदिर संचालक, ज्योतिषी, इकोनामि फोरकास्टर, शोधकर्ता धार्मिक कार्यकर्ता, सामाजिक कार्यकर्ता, होटल प्रबंधक, प्रोजेक्ट मैनेजर, न्यायाधीश, सरकारी सेवाकर्मी, राजदूत, प्रकाशक, दीवानी मुकदमों के अधिवक्ता आदि।
✷ शुक्र- मीडिया प्लानर, सर्जन, इंटीरियर डेकोरेटर, फोटोग्राफर, ज्योतिषी, मैरिज ब्यूरो संचालक, टीवी एंकर, ब्यूटीशियन, टीवी और फिल्म अभिनेता। अभिनेत्री, फैशन डिजाइनर, ज्वैलरी डिजाइनर, संगीतज्ञ, माडल, गायक, केश सज्जा, मेकअप विशेषज्ञ, आयुर्वेद डाक्टर, मैन्युफैक्चरर आफ मेडिसिन, वेश्या, नट, सौन्दर्य प्रसाधन विक्रेता आभूषण प्रबंधक, मिठाई निर्माता/विक्रेता आदि।
✷ शनि- उत्पादन प्रबंधक, हार्डवेयर इंजीनियर, टेक्नीशियन, वैज्ञानिक शोधकर्ता, विदेशी भाषा अनुवादक, कम्प्यूटर प्रोग्रामर, प्राइवेट डिटेक्टिव, अंग्रेजी भाषा अध्यापक, फ्लोर मिल आनर, लेबोरेट्री टेक्नीशियन, कबाडी एंटिक आर्टिकल बुलेक्टर और सेलर, स्टील फैक्ट्री मालिक/श्रमिक आदि।
✷ राहु- वेंचट कैपिटलिस्ट, फिजियो थेरेपिस्ट, शेयर ब्रोकर, राजनीतिज्ञ, होटल कर्मी, घोटाला करने वाले आपोपार्ट्स विक्रेता, शराब के ठेकेदार, नशीले पदार्थों, हड्डियों का ठेकेदार आदि।
✷ केतु- मंदिरों से संबंधित कार्य करने वाला, झंडों का निर्माता और विक्रेता रस्सी जैसी लम्बी वस्तुओं का निर्माता और विक्रेता आदि।
लेखक - Pandit Anjani Kumar Dadhich
पंडित अंजनी कुमार दाधीच
Nakshatra jyotish Hub
नक्षत्र ज्योतिष हब
📧panditanjanikumardadhich@gmail.com
फोन नंबर - 9414863294

Thursday, 23 February 2023

होलाष्टक

होलाष्टक
प्रिय पाठकों, 
23फरवरी2023, गुरुवार 
मैं पंडित अंजनी कुमार दाधीच आज होलाष्टक और विभिन्न उपायों के बारे में यहाँ जानकारी दे रहा हूँ।
पंडित अंजनी कुमार दाधीच के अनुसार हिन्दू धर्म शास्त्रों के मुताबिक होली के त्योहार से पहले के 8 दिनो को शुभ नहीं माना जाता है। इन आठ दिनों को होलाष्टक के नाम से जाना जाता है। होलाष्टक फाल्गुन शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि से शुरू होकर फाल्गुन शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को होलिका दहन के बाद होलाष्टक  समाप्त हो जाता है।
                 पंडित अंजनी कुमार दाधीच के अनुसार फाल्गुन शुक्ल पक्ष में इस बार एकादशी तिथि दो होने के कारण इस वर्ष होलाष्टक आठ दिन का नहीं होकर नौ दिनों तक चलने वाला है। इस बार फाल्गुन शुक्ल अष्टमी तिथि 27 फरवरी 2023 को प्रात: 12.59 मिनट से शुरू हो रही है और वहीं 7 मार्च 2023 को फाल्गुन की पूर्णिमा पर इसकी समाप्ति है। 
                पंडित अंजनी कुमार दाधीच के अनुसार होलाष्टक के दौरान किसी भी तरह के मांगलिक और शुभ कार्य को करना वर्जित माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार होलाष्टक की अवधि में ग्रहों का स्वभाव उग्र हो जाता है जिस कारण से इनके दुष्प्रभाव का खतरा बढ़ जाता है। पौराणिक कथा  के अनुसार भगवान शिव की तपस्या भंग करने के परिणाम स्वरूप भोलेनाथ ने कामदेव को फाल्गुन शुक्लपक्ष की अष्टमी तिथि को भस्म कर दिया था। इसी कारण से यह दिन शुभ नहीं माने जाते हैं।
पंडित अंजनी कुमार दाधीच के अनुसार होलाष्टक के दौरान निम्नलिखित कार्यो को नहीं करना चाहिए - 
✷ होलाष्टक में शादी-विवाह और सगाई जैसे मांगलिक कार्यों के अलावा मुंडन और नामकरण जैसे संस्कार नहीं करने चाहिए।
✷ होलाष्टक में भवन निर्माण, वाहन, प्लॉट या किसी प्रॉपर्टी को खरीदना या बेचना वर्जित है।
✷ होलाष्टक में शुभ कार्यों की शुरुआत बिल्कुल न करना चाहिए जैसे- अगर आप किसी नई दुकान का शुभारंभ करने वाले हैं तो होलाष्टक से पहले या बाद में करना चाहिए।
✷ होलाष्टक में सोने या चांदी के आभूषण खरीदने से बचना चाहिए। होलाष्टक से पहले या बाद में इन्हें (सोने या चांदी के आभूषण) खरीद सकते हैं।
✷ होलाष्टक के दौरान किसी मकान या प्लॉट की रजिस्ट्री भी नहीं करना चाहिए। इस तरह के कार्य भी इस दौरान (होलाष्टक) वर्जित रहते हैं। मकान बनवाने का काम अगर आप होलाष्टक से पहले से करते आ रहे हैं तो इसे जारी रहने देंना चाहिए। लेकिन इसकी शुरुआत होलाष्टक से नहीं करनी चाहिए।
पंडित अंजनी कुमार दाधीच के अनुसार होलाष्टक के दौरान निम्नलिखित उपाय करने चाहिए -
❁होलाष्टक के दौरान मनुष्य को ज्यादा से ज्यादा ईश्वर की भक्ति और वैदिक अनुष्ठान करने चाहिए। ताकि उसे अपने सभी कष्टों से मुक्ति मिल सके। 
❁होलाष्टक के दौरान यदि कोई व्यक्ति किसी ऐसे रोग से पीड़ित है जिसका उपचार करवाने के बाद भी उसे लाभ नहीं मिल पा रहा है तो ऐसे रोगी व्यक्ति को भगवान शिव का पूजन करना चाहिए और इसके अलावा ब्राह्मण द्वारा महामृत्युंजय मंत्र के अनुष्ठान के साथ घर में गुगल से हवन करना चाहिए। 
❁लक्ष्मी प्राप्ति व ऋण मुक्ति हेतु होलाष्टक के दौरान श्रीसूक्त व मंगल ऋण मोचन स्त्रोत का पाठ करते हुए कमल गट्टे,साबूदाने की खीर से हवन करने चाहिए। 
❁अपार धन-संपदा के लिए होलाष्टक के दौरान गुड़,कनेर के पुष्प, हल्दी की गांठ व पीली सरसों से हवन करना चाहिए। 
❁सौभाग्य की प्राप्ति के लिए होलाष्टक के दौरान चावल,घी, केसर से हवन करना चाहिए। 
❁कन्या के विवाह के लिए होलाष्टक के दौरान कात्यायनी के मंत्रों का जाप करना चाहिए।
❁होलाष्टक के दौरान अगर बच्चों का पढाई में मन नहीं लग रहा है तो गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करना चाहिए और गणेश जी को मोदक का भोग लगाए व दूर्वा से हवन करना चाहिए। 
लेखक - Pandit Anjani Kumar Dadhich
पंडित अंजनी कुमार दाधीच
Nakshatra jyotish Hub
नक्षत्र ज्योतिष हब
📧panditanjanikumardadhich@gmail.com
फोन नंबर - 9414863294

Sunday, 12 February 2023

महाशिवरात्रि

महाशिवरात्रि
प्रिय पाठकों, 
12 फरवरी 2023, रविवार 
मैं पंडित अंजनी कुमार दाधीच आज महाशिवरात्रि के बारे में जानकारी यहाँ दे रहा हूँ।
पंडित अंजनी कुमार दाधीच के अनुसार भारत में सनातन धर्म में मनाए जाने वाले प्रमुख त्योहारों में से महाशिवरात्रि एक है। भारत में ज्यादातर लोग भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने के लिए जाना जाता हैं। हिन्दू धार्मिक पंचांग के मुताबिक महाशिवरात्रि का त्योंहार हर साल फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है। पंडित अंजनी कुमार दाधीच के अनुसार इस बार महाशिवरात्रि का त्योहार शनिवार 18 फरवरी 2023 को मनाया जाएगा।
पंडित अंजनी कुमार दाधीच के अनुसार वैदिक मान्यता हैं कि इस दिन (महाशिवरात्रि के दिन) भगवान शिव और देवी पार्वती का विवाह संपन्न हुआ था।  पौराणिक कथाओं में ऐसा भी कहा जाता है कि इस दिन भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों का धरती पर प्रकाट्य हुआ था साथ ही यह मान्‍यता है कि महाशिवरात्रि के दिन भगवान महादेव पृथ्‍वी पर मौजूद प्रत्‍येक शिवलिंग में मौजूद होते हैं। इसी कारण महाशिवरात्रि ‍के दिन शिवलिंग का अभिषेक करना बहुत शुभ माना जाता है। महाशिवरात्रि के दिन शिवजी की पूजा-आराधना करना सारे कष्‍ट दूर कर देता है और अपार सुख-समृद्धि देता है।भगवान शिव और माता पार्वती की कृपा पाने के लिए महाशिवरात्रि साल का सबसे उत्तम दिन होता है। 
पंडित अंजनी कुमार दाधीच के अनुसार भारतीय शास्त्रों में महाशिवरात्रि की पूजा निशिता काल में करने का विधान है। इस साल 2023 में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 18 फरवरी को रात 8 बजकर 2 मिनट से शुरू होकर अगले दिन 19 फरवरी को 4 बजकर 18 मिनट पर समाप्त होगी। साधक रात्रि के समय में महादेव और माता पार्वती की भक्ति भाव से पूजा कर सकते हैं। इसके अलावा, दिन के समय में भी पूजा उपासना कर सकते हैं। वहीं महाशिवरात्रि का व्रत उपवास 18 फरवरी को भी कर सकते हैं।
इस दिन (महाशिवरात्रि के दिन) ब्रह्म मुहूर्त में उठकर भगवान शिव जी का स्मरण कर दिन की शुरुआत करें और इसके पश्चात नित्य कर्मों से निवृत होकर गंगाजल युक्त पानी से स्नान करें और अब आमचन कर अपने आप को शुद्ध करें। इसके बाद सफेद कपड़े धारण कर सबसे पहले भगवान सूर्य को जल का अर्घ्य देंवे। इसके बाद भगवान शिव जी एवं माता पार्वती की पूजा फल, फूल, धूप, दीप, अक्षत, भांग, धतूरा, दूध,दही और पंचामृत से अभिषेक करें। अभिषेक पूजा के दौरान ओम् नमः शिवाय मंत्र और शिव चालीसा का जाप करने के बाद अंत में आरती अर्चना कर भगवान शिव और माता पार्वती से कामना करें। दिनभर उपवास रखें। निशिता काल में पूजा आरती के पश्चात फलाहार करें। अगले दिन पूजा-पाठ संपन्न कर व्रत खोलें।
लेखक - Pandit Anjani Kumar Dadhich
पंडित अंजनी कुमार दाधीच
Nakshatra jyotish Hub
नक्षत्र ज्योतिष हब
Panditanjanikumardadhich@gmail.com
Phone No-6377054504,9414863294