टाइगर स्टोन
पंडित अंजनी कुमार दाधीच के अनुसार टाइगर स्टोन उस व्यक्ति को गजब का आत्मविश्वास प्रदान करता है जो व्यक्ति आत्मविश्वास की कमी के कारण बार-बार व्यवसाय और अन्य कार्यों में असफल होकर दुखी जीवन व्यतीत कर रहा है साथ ही वह अपने आप को डरपोक, उदासीन महसूस कर रहा है तो ऐसे व्यक्ति को टाइगर के समान पीली एवं काली धारियां वाला टाइगर स्टोन नामक रत्न धारण करना चाहिए। इस रत्न में पीली एवं काली धारियां होने के कारण इसे टाइगर स्टोन कहते हैं। टाइगर स्टोन को ही टाइगर आई के नाम से जाना जाता है। टाइगर स्टोन को धारण करने वाले व्यक्ति साहसी एवं पुरुषार्थी बन जाते हैं और उनको हर कार्य में पूर्ण सफलता मिलती है। शेर जैसा आत्मबल और साहस भी यह रत्न प्रदान करने में सक्षम है।
No comments:
Post a Comment