google24482cba33272f17.html Pandit Anjani Kumar Dadhich : श्री संकटनाशन गणेश स्तोत्र

Wednesday, 12 June 2024

श्री संकटनाशन गणेश स्तोत्र

श्री संकटनाशन गणेश स्तोत्रम्
प्रिय पाठकों 
मैं पंडित अंजनी कुमार दाधीच इस लेख में भगवान गणेश जी की आराधना और श्री संकटनाशन गणेश स्तोत्र के बारे में जानकारी दे रहा हूं।
पंडित अंजनी कुमार दाधीच के अनुसार भगवान गणेश जी को प्रसन्न करने के लिए बुधवार के दिन व्यक्ति को सुबह स्नान करने के बाद भगवान गणेशजी की मूर्ति या तस्वीर की पंचोपचार विधि से पूजन कर भगवान गणेश को दुर्वा की 21 गांठें अर्पित करें उसके बाद मोदक या बेसन के लड्डू का भोग लगाएं और नारद पुराण में वर्णित संकटनाशन गणेश स्तोत्र का पाठ करना चाहिए। श्री संकटनाशन गणेश स्तोत्र नारद मुनि द्वारा की गई भगवान गणेशजी की स्तुति है। इसके पठन और श्रवण से संकटों का विनाश हो जाता है।श्री संकटनाशन गणेश स्तोत्र के पाठ से व्यक्ति को स्वास्थ्य लाभ के साथ धन में भी वृद्धि होती है और व्यक्ति भयमुक्त हो जाता है। विद्यार्थी को विद्या तथा धन की कामना रखने वाले को धन और पुत्र की कामना रखने वालों को पुत्र की प्राप्ति होती है और साथ ही साथ श्री संकटनाशन गणेश स्तोत्र के नित्य पठन से व्यक्ति को इच्छित फल की और सद्बुद्धि की प्राप्ति होती है।
श्री संकटनाशन गणेश स्तोत्रम् 
।। अथ श्री संकटनाशन गणेश स्तोत्रम्।।
॥ श्री गणेशायनमः ॥
श्री नारद उवाच –
प्रणम्यं शिरसा देव गौरीपुत्रं विनायकम ।
भक्तावासं: स्मरैनित्यंमायु:कामार्थसिद्धये ॥1॥
प्रथमं वक्रतुंडंच एकदंतं द्वितीयकम ।
तृतीयं कृष्णं पिङा्क्षं गजवक्त्रं चतुर्थकम ॥2॥
लम्बोदरं पंचमं च षष्ठं विकटमेव च ।
सप्तमं विघ्नराजेन्द्रं धूम्रवर्ण तथाष्टकम् ॥3॥
नवमं भालचन्द्रं च दशमं तु विनायकम ।
एकादशं गणपतिं द्वादशं तु गजाननम ॥4॥
द्वादशैतानि नामानि त्रिसंध्य य: पठेन्नर: ।
न च विघ्नभयं तस्य सर्वासिद्धिकरं प्रभो ॥5॥
विद्यार्थी लभते विद्यां धनार्थी लभते धनम् ।
पुत्रार्थी लभते पुत्रान् मोक्षार्थी लभते गतिम् ॥6॥
जपेद्वगणपतिस्तोत्रं षड्भिर्मासै: फलं लभेत् ।
संवत्सरेण सिद्धिं च लभते नात्र संशय: ॥7॥
अष्टभ्यो ब्राह्मणेभ्यश्च लिखित्वां य: समर्पयेत ।
तस्य विद्या भवेत्सर्वा गणेशस्य प्रसादत: ॥8॥
॥ इति श्रीनारदपुराणे संकष्टनाशनं गणेशस्तोत्रं सम्पूर्णम्‌ ॥
Pandit Anjani Kumar Dadhich 
पंडित अंजनी कुमार दाधीच
(कुंडली विश्लेषक वास्तुविद एवं अंक ज्योतिषी)
panditanjanikumardadhich@gmail.com
📱6377054504

No comments:

Post a Comment