हरियाली अमावस्या एवं उसके उपायप्रिय पाठकों, 28 जूलाई 2022, गुरुवार
मैं पंडित अंजनी कुमार दाधीच आज हरियाली अमावस्या एवं उसके उपाय के बारे में यहाँ जानकारी दे रहा हूँ।
पंडित अंजनी कुमार दाधीच के अनुसार हिन्दू संवत्सर वर्ष के श्रावण मास में आने वाली अमावस्या को हरियाली अमावस्या के नाम से जाना जाता है भारतीय पंचांग के अनुसार इस बार 28 जुलाई 2022 गुरुवार को हरियाली अमावस्या का पर्व है। आज दिन निम्नलिखित उपायों को करने से इच्छित लाभ मिलता है-
✷ ग्रह दोष शांति करने के लिए - हरियाली अमावस्या के दिन सुबह या शाम को पीपल की पुजा कुमकुम, चावल मौली आदि से करने के बाद पीपल की जड़ में दूध और जल अर्पित करें। इसके बाद मालपुआ के साथ पांच अलग-अलग तरह की मिठाई भी रखे और फिर धूप-दीप से आरती करके परिक्रमा करें और पीपल के वृक्षारोपण करने से ग्रह दोष शांत होते हैं और साथ ही ऐसा करने से पितृ दोष दूर होता है और भाग्य में वृद्धि होती है। इस दिन तुलसी, वट, अशोक आदि के पौधे जरूर लगाना चाहिए।
✷ कालसर्प दोष को दूर करने के लिए उपाय - पंडित अंजनी कुमार दाधीच के अनुसार हरियाली अमावस्या के दिन कालसर्प दोष को दूर करने के लिए सुबह स्नान व ध्यान करने के बाद भगवान शिव की पूजा और उनका पंचामृत से अभिषेक करने के बाद चांदी के बने हुए नाग-नागिन की पूजा करें और फिर उनको (चांदी के बने हुए नाग-नागिन को)सफेद फूलों के साथ बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें। ऐसा करने से कालसर्प दोष दूर होता है और शिवजी का आशीर्वाद मिलता है।
✷ पितृ शांति के लिए उपाय- हरियाली अमावस्या पर पितरों की शांति के लिए नहाने के जल में पवित्र नदियों का जल मिलाकर स्नान करें और फिर पितृ शांति यज्ञ और तर्पण विधिवत रुप से करने के बाद पितृ सूक्त पाठ, गरुड़ पुराण, पितृ गायत्री पाठ, पितृ देव चालीसा आदि का पाठ करें इसके बाद गरीब व जरूरतमंद व्यक्ति को भोजन कराएं और दान दक्षिणा दें। ऐसा करने से भाग्य में वृद्धि होती है और जीवन में धन-धान्य की कमी नहीं होती है तथा पितृदोष की शांति भी होती है।
✷ धन धान्य सुख समृद्धि के लिए- हरियाली अमावस्या के दिन शाम को माता लक्ष्मी का ध्यान करते हुए घर के ईशान कोण में लाल रंग के धागे से बनी हुई बत्ती का प्रयोग करते हुए गाय के घी का दीपक जलाएं साथ ही यह ध्यान रखे कि बत्ती रूई की न हो। दीपक में थोड़ी सी केसर भी जरूर डाले इसके बाद कनकधारा स्तोत्र का पाठ करने के बाद उस दीपक को रात के समय में पांच लाल फूलों के साथ बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें। ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और धन लाभ के योग बनते हैं।
✷ सुख समृद्धि और खुशहाली के लिए - हरियाली अमावस्या की रात में पूजा घर की थाली में ओम् बनाकर उस पर महालक्ष्मी यंत्र रखें और फिर विधिपूर्वक यंत्र की पूजा-अर्चना करने से घर-परिवार में सुख-शांति बनी रहती है और घर में लक्ष्मी का वास होता है और साथ ही इस दिन चीटियों को सूखे आटे में चीनी मिलाकर खिलाने से सभी कष्ट दूर होते हैं और भाग्य में वृद्धि होती है।
✷ बेरोजगार युवाओं के लिए- हरियाली अमावस्या को 1 साफ नींबू को घर के मंदिर में रख दें और फिर रात में अपने ऊपर से सात बार वार लें और फिर 4 बराबर भाग में काटकर चौराहे पर जाकर चारों दिशाओं में फेंक दें। ऐसा करने से आपको तरक्की के कई अवसर प्राप्त होंगे और मेहनत का भी पूरा फल मिलेगा।
लेखक - Pandit Anjani Kumar Dadhich
पंडित अंजनी कुमार दाधीच
Nakshatra jyotish Hub
नक्षत्र ज्योतिष हब
Panditanjanikumardadhich@gmail.com
Phone No-6377054504,9414863294